Mopi Mihu MLA Arunachal Pradesh : अनिनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोपी मिहू की शिक्षा एवं संपत्ति के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप, अवध टीवी की खास पेशकश

0
Mopi Mihu MLA Arunachal Pradesh
Spread the love

Mopi Mihu MLA Arunachal Pradesh : मोपी मिहू भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अरुणाचल प्रदेश की अनिनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं. अनिनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश राज्य की 60 विधानसभाओं में से एक है. यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिबांग घाटी जिले का हिस्सा है. यह अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. इस जिले के कुल मतदाताओं की संख्या 4277 है.

बड़े अंतराल से दर्ज की थी जीत

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोपी मिहू ने अनिनी विधानसभा सीट पर 1134 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी. मोपी मिहू ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी सिंगीं मिल्ली को चुनाव में मात दी थी. बीते विधानसभा चुनाव 2019 में अनिनी विधानसभा पर 65% मतदान हुआ था. इस चुनाव में मोपी मिहू को कुल 2416 वोट मिले थे.

मोपी मिहू की शिक्षा एवं व्यवसाय : Mopi Mihu MLA Arunachal Pradesh

अनिनी विधानसभा से निर्वाचित विधायक मोपी मिहू अधिक शिक्षित नहीं है. मोपी मिहू ने मात्र पांचवी तक पढ़ाई की है. उन्होंने अपने प्राथमिक स्तर की पढ़ाई वीकेवी स्कूल रोइंग से की है. मोपी मिहू एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. आय के नाम पर वे विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं.

सम्पत्ति व कर्जे का विवरण

मोपी मिहू के पास वर्तमान में दो करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. विधायक मोपी मिहू के पास 1 करोड़ 8 लाख की चल संपत्ति तथा एक करोड़ 11 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोपी मिहू पर किसी भी बैंक का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है.

आपराधिक मामले एवं जीवनसाथी : Mopi Mihu MLA Arunachal Pradesh

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के अंतर्गत दाखिल किए गए हलफनामे से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोपी मिहू पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. उनकी पत्नी एक सरकारी शिक्षक हैं और वह अपने शिक्षक होने का वेतन सरकार द्वारा प्राप्त करती हैं. उनकी पत्नी का नाम श्रीमती निरी उम्पो है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed