MP Assembly Election News :मध्यप्रदेश में शुरू हुई विधानसभा चुनाव की तैयारियां, जिले के निर्वाचन अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की ट्रेनिंग देंगे निर्वाचन आयोग के अधिकारी
MP Assembly Election News : राजधानी भोपाल और जबलपुर में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेबल चेकिंग) वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. यह वर्कशॉप 18 और 20 मई को होगी. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारियों और उपजिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 20 मई को भोपाल में होने वाली वर्कशॉप में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव मुधसूदन गुप्ता, अनुभाग अधिकारी शिवम अरोरा, ईवीएम नोडल असम ईमली बरूआ, ईवीएम नोडल पश्चिम बंगाल सुमंता रॉय, ईवीएम नोडल पंजाब विपुल उज्जवल शामिल होंगे.
18 मई को यह कलेक्टर होंगे शामिल : MP Assembly Election News
एफएलसी वर्कशॉप के दौरान जबलपुर में चार संभाग के 21 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे. इसमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हैं.
20 मई को इन जिलों के कलेक्टर होंगे शामिल
20 मई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर हॉल में आयोजित होने वाली वर्कशॉप में 31 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे. इसमें भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उपजिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे.