Nabam Tuki Former CM : जानिए कैसा रहा अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सगली विधानसभा से विधायक नबाम तुकी का राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन
Nabam Tuki Former CM : नबाम तुकी अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने 2011 से 2016 के बीच दो बार यह पद ग्रहण किया. नबाम तुकी दो बार मुख्यमंत्री जरूर बने हैं, लेकिन उनका दूसरा कार्यकाल केवल 3 दिनों तक ही चल पाया. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंध रखते हैं और वर्तमान में सगली विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी की उम्र लगभग 56 वर्ष है. नबाम तुकी अरुणाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उन्होंने राज्य के विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली है. अभी हाल ही में अगस्त 2022 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने नबाम तुकी को उत्तर पूर्व कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.
दो बार मुख्यमंत्री और कई मंत्रालय की जिम्मेदारी
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी सबसे पहले 1 नवंबर 2011 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इसके बाद राजनीतिक संकट को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाया गया और मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था. उसके बाद नबाम तुकी ने 13 जुलाई 2016 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल संभाला और उन्हें फ्लोर टेस्ट से पहले 16 जुलाई 2016 को पद से इस्तीफा देना पड़ा.
दो बार मुख्यमंत्री रहने के अलावा नबाम तुकी ने कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला है इसके साथ ही मैं 2004 और 2009 के चुनाव में विधायक बने. जिसके बाद उन्हें पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. इसके साथ ही उन्होंने परिवहन और नागरिक उड्डयन जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी को संभाला है. नबाम तुकी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं लेकिन जांच में आरोप साबित न होने के कारण सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किया.
शिक्षा और राजनीतिक अनुभव : Nabam Tuki Former CM
पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है. उन्होंने वर्ष 2010 में नबाभारत शिक्षा परिषद, भारत उड़ीसा से बीए की डिग्री प्राप्त की है. शिक्षित होने के साथ-साथ ही उनके पास एक लंबा राजनीतिक अनुभव है और उनका राजनीतिक सफर भी दिलचस्प रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, हालांकि यह आरोप सिद्ध ना होने के कारण सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया था. अपने राजनीतिक अनुभव के चलते ही वह वर्ष 2004 से अब तक कई बार विधायक रहे कांग्रेस पार्टी में वे अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं और कांग्रेस पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन भी करते हैं.
आपराधिक इतिहास और संपत्ति
सगली विधानसभा से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के पास लगभग 100 करोड़ रुपए की संपत्ति है वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उन पर लगभग 20 करोड़ का कर्ज भी बकाया है. पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के पास आभूषण और अन्य संपत्तियों को मिलाकर लगभग 83.4 करोड रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के पास लगभग 16.9 करोड़ रुपए की चल संपत्ति भी मौजूद है. वे अपने विधायक होने का वेतन प्राप्त करते हैं इसके अलावा उनको कई आवासीय भवनों और इमारतों से किराया आता है. उनकी पत्नी एक व्यवसायी हैं, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर एक आपराधिक मामला दर्ज है, लेकिन अभी तक उन पर यह आरोप सिद्ध नहीं हो पाया है. उन पर धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति के वितरण का आरोप है.