अयोध्या से विनय कटियार को बीजेपी प्रत्याशी बनाने की पैरवी कर रहे संत,

0
Spread the love
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी को लेकर लगातार सरगर्मियां तेज हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन गोरखपुर सदर सीट से उनको प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अब अन्य नाम भी सुर्खियों में चल रहे हैं.

हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजू दास सांसद लल्लू सिंह के पुत्र विकास सिंह महापौर और ट्रस्ट के सदस्य राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के नामों की अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हैं. इसमें सच्चाई तो बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ही बता सकता है, लेकिन राम मंदिर निर्माण को लेकर के उत्साहित राम भक्त, संत महंत और अयोध्या के अधिकांश लोग किसी राम भक्त के ही चुनाव लड़ने की बात करते नजर आ रहे हैं.

जिन नामों की चर्चा है उनमें विनय कटियार भी शामिल हैं. राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार के पक्ष में अयोध्या के संत महंत उतर पड़े हैं. कभी रामलला के मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा रहे बाबरी पक्ष के पक्षकार मरहूम हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी भी विनय कटियार को अयोध्या से चुनाव लड़ाये जाने की मांग कर रहे हैं.

बताते चलें कि विनय कटियार ने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी है. अयोध्या से वह कई बार सांसद रहे और राम मंदिर के लिए लगातार सक्रिय भूमिका निभाते हुए समर्पण भी किया. राम मंदिर मामले में चल रही न्यायालय प्रक्रिया में उनको मुलजिम भी बनाया गया था. वह विवादित ढांचे के विध्वंस में आरोपी थे जिसका फैसला अभी जल्द ही न्यायालय से आया और उन्हें बरी किया गया है.

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस अचार्य ने विनय कटियार को टिकट दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि मैं अपना पक्ष निष्पक्ष रखना चाहता हूं.

विनय कटियार ने रामलला के लिए जो किया है, वह कोई भी नहीं कर सकता, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अगर सबसे योग्य कोई चेहरा अयोध्या से बीजेपी की तरफ से है, तो वह विनय कटियार का है, हम पार्टी से अपेक्षा भी रखते हैं कि विनय कटियार को अयोध्या से टिकट दिया जाए.

वहीं कभी राम मंदिर आंदोलन को लेकर के बीजेपी और विनय कटियार के धुर विरोधी रहे स्वर्गीय हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी भी बीजेपी से अपील कर रहे हैं, कि विनय कटियार को टिकट दिया जाए, अयोध्या के विकास के लिए विनय कटियार को टिकट दिए जाना जरूरी है, इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास चाहिए विनय कटियार को अयोध्या से टिकट मिलना चाहिए, इकबाल अंसारी ने कहा कि विनय कटियार के संत महंत और स्थानीय लोगों में संबंध बहुत ही अच्छे हैं, इकबाल अंसारी ने कहा कि मुसलमान भी चाहता है, कि विनय कटियार अयोध्या से चुनाव लड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed