Nitin Gadkari : जब सब्जी वाले के बेटे के लिए नितिन गडकरी ने दान कर दिया अपना पुरूस्कार जानिए पूरा किस्सा

0
Nitin Gadkari
Spread the love

नितिन गडकरी के व्यवहार के विपक्षी भी कायल रहते हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) लोगों की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा जब उन्होंने कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम में सुनाया तो लोगों की आंखें भर आई थीं. नितिन गडकरी ने बताया कि नागपुर (Nagpur) के मेडिकल चौक पर एक सब्जी बेचने वाला बैठता था. उसका लड़का और मेरा बेटा एक साथ बछराज व्यास विद्यालय में पढ़ा करते थे. 12वीं का रिजल्ट आया तो सब्जी वाले के लड़के के 84 प्रतिशत नंबर आए और मेरे बेटे के 51 प्रतिशत.

सब्जी वाले के बेटे के नंबर गडकरी के बेटे से ज्यादा था तब मायूस हुए Nitin Gadkari

मेरे बेटे ने जब मुझे इस बारे में बताया तो मैंने उस लड़के से पूछा कि तुम्हारे घरवाले क्या करते हैं. उसने बताया कि मां बर्तन साफ करने का काम करती हैं और पिताजी सब्जी बेचते हैं. मुझे अच्छा लगा और थोड़ा दुख भी हुआ कि अपने घर में सब कुछ सुविधा होने के बाद भी अपने बेटे को कम नंबर मिला. उस लड़के की मेहनत को मैंने मन ही मन सराहा.

बेटे से मिली जानकारी की लड़के को कैंसर है, और इलाज के लिए दे दिया अपना पुरूस्कार : Nitin Gadkari

करीब 8 दिन बाद एक दिन मेरे बेटे ने मुझे बताया कि उस लड़के की तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई है और मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. बात करने पर मुझे पता चला कि उसको बहुत गंभीर बीमारी है,मुंबई ले जाना होगा. जब उसके परिवार को इस बात का पता चला तो परिवार टूट गया. मुंबई जाने की तो सोच भी नहीं सकते थे. इसी बीच मुझे नागपुर में ‘नाग-भूषण’ नाम का एक अवार्ड मिला. उस अवार्ड की 1.5 लाख रुपये की राशि मैंने उसे दे दी. साथ में एक लाख रुपये और दिए और कहा कि तुरंत हवाई जहाज से मुंबई पहुंचे. मुंबई में डॉ. आडवाणी कैंसर के बड़े डॉक्टर हैं. मैंने उनको फोन किया और बताया कि ऐसा -ऐसा है. लड़के का 3 महीने वहां ट्रीटमेंट हुआ.

Nitin Gadkari ने उसका इंजीनियरिंग कॉलेज में कराया ऐडमिशन और अब लड़का वही है लेक्चरर

नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि बाद में मैंने उस लड़के से पूछा कि अब तुम आगे क्या करोगे, तो उसने कहा कि मुझे फार्मेसी में एडमिशन दिला दो. मैंने कहा कि 12वीं में इतने अच्छे नंबर हैं, इंजीनियरिंग क्यों नहीं करते? उसने कहा कि मेरे पास पैसे कहां है. मैंने फौरन दत्ता मेघे कॉलेज को फोन किया और कहा कि ऐसा-ऐसा लड़का है, आप इसको एडमिशन दे दो, पूरी फीस मैं दूंगा. उन्होंने कहा कि आप फीस क्यों दोगे, बस उसे भेज दो. उस लड़के ने वहीं से बीटेक और एमटेक किया. आज उसी कॉलेज में लेक्चरर है.

अगर बात की जाए तो भाजपा सरकार में नितिन गडकरी ने सबसे बेहतर काम किया है, साथ ही गडकरी अब तक 20 हजार से भी ज्यादा लोगों के हार्ट का ऑपरेशन करा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed