NPP के मंत्री लेटपाओ हॉकिप हुए भाजपा के,दिल्ली में भूपेंद्र यादव ने दिलाई सदस्यता
नई दिल्ली:मणिपुर ने NPP के दिग्गज नेता और वर्तमान के कैबिनेट मंत्री लेटपाओ हॉकिप अब भाजपा के हो गये.
उन्होंने कल दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में NPP से BJP का हाथ पकड़ लिया और आगे BJP के निशान से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दिया.
जिस तरह से मणिपुर में विपक्ष खत्म होता जा रहा है उससे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि कुछ दिन बाद सिर्फ भाजपा के ही प्रत्याशी दिखाई देंगे.
पिछले कुछ दिनों से NPP का कद मणिपुर में बढ़ता जा रहा था लेकिन हॉकिप के शामिल होने से NPP के लिए बहुत बुरी खबर है.
आपको बता दें कुछ महीने ही विधानसभा चुनाव होना है लेकिन चुनाव का माहौल ऐसा हो चुका है जैसे मात्र 10 दिन बाद चुनाव हो.
मणिपुर में वर्तमान में भाजपा,NPP और NPF की गठबंधन वाली सरकार है लेकिन NPP इसबार पूरे प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है जिससे कहीं न कहीं भाजपा को नुकसान जरूर होता दिखाई दे रहा है.