Nyamar Karbak MLA Liromoba : आइए जानते हैं लिरोमोबा के विधायक न्यामर करबक के जीवन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें एवं उनकी संपत्ति के बारे में
Nyamar Karbak MLA Liromoba : न्यामर करबक अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं. उनकी उम्र लगभग 32 वर्ष है. न्यामर करबक को 2015 में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में लिरोमोबा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुना गया था. लिरोमोबा सीट पर 2015 में हुए उपचुनाव में न्यामर करबक ने विजय प्राप्त की थी. उसके बाद विधायक न्यामर करबक ने 2019 में अपना चुनाव भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर लड़ा. बीजेपी में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि विकास के प्रति बृहद सोच और वैश्विक नजरिएके प्रति प्रभावित हुए हैं.
शिक्षा की बात : Nyamar Karbak MLA Liromoba
अरुणाचल प्रदेश में कई विधायक ऐसे हैं. जो मात्र पांचवी तक पढ़े हैं और अरुणाचल ही नहीं देश की लगभग समस्त विधानसभा में अधिकतर सदस्यों ने उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं की है. लेकिन लिरोमोबा से विधायक न्यामर करबक ने शिक्षा के क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है. उन्होंने 2011 में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में M. A. की डिग्री प्राप्त की.
सम्पत्ति और देनदारियां
अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा में जितने भी सदस्य हैं, उनमें से लगभग आधे से अधिक लोगों के पास करोड़ों की संपत्ति है. विधायक न्यामर करबक उन्हीं करोड़पति सदस्यों में से एक हैं. लिरोमोबा से विधायक न्यामर करबक के पास 1.86 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है. अगर देखा जाए तो विधायक ने न्यामर करबक के पास 1.46 करोड़ की चल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 40 लाख रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. अगर देनदारियों की बात की जाए, तो विधायक पर किसी भी बैंक का किसी भी रूप में कोई भी कर्ज बकाया नहीं है.
आय के स्त्रोत और जीवनसाथी : Nyamar Karbak MLA Liromoba
लिरोमोबा से विधायक न्यामर करबक ने राजनीति को अपना पेशा चुनाव वे वर्तमान में पूर्व विधायक होने की पेंशन और वर्तमान विधायक होने का वेतन लाभ पा रहे हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी एक सरकारी कर्मचारी हैं. जिसका वह प्रतिमाह वेतन प्राप्त करती हैं.