जाने कहाँ देख सकेंगे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच का मुकाबला, आज से शुरू हुआ है टेस्ट मैच
NZ vs ENG 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी 2023 से खेला जाएगा. इसका आयोजन न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में किया जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबर 6:30 बजे शुरू होगा. इस सीरीज में जहां इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ उतर रही है वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत के हाथों हार के बाद कदम रख रही है. हालांक दोनों के बीच रोमांचक टक्कर देखने की उम्मीद है.
NZ vs ENG-दोनों में कौन किसपर भारी
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अगर टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें अंग्रेजों का पड़ला भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 110 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 51 जीते हैं. कीवी टीम सिर्फ 12 मैच ही जीतने में कामयाब रही है. इस बीच 47 मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों देशों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2022 में खेली गई थी, जिसे मेजबान इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था.
NZ vs ENG Live Streaming in India
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 फरवरी (गुरुवार) से बे-ओवल में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है.
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
टिम साउथी (कप्तान), केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, ईश सोढ़ी, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, विल यंग, जैकब डफी और स्कॉट कुगलेइजन.
इंग्लैंड का स्कवॉड
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, डेन लॉरेंस और ओली स्टोन.