Ojing Tsing MLA : अरुणाचल प्रदेश के पैंगिन से विधायक ओजिंग तसिंग जो करते हैं जनता के दिलों पर राज, जानिए उनकी कहानी, सम्पत्ति और भी बहुत कुछ
Ojing Tsing MLA : अरुणाचल प्रदेश की पैंगिन विधानसभा सीट एक महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र है. जहां 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. पैंगिन विधानसभा सीट अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले में आती हैं. 2019 में इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओजिंग तसिंग ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया था.
कैसा रहा उनका जीवन
विधायक ओजिंग तसिंग जनता के दिलों की आवाज सुनने में माहिर माने जाते हैं. उनकी गिनती अरुणाचल प्रदेश के सबसे सक्रिय विधायकों में की जाती है. वे अपने कामों की वजह से क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं, और उन्हें विकास का पर्याय माना जाता है. ओजिंग तसिंग के पिता सीमा सुरक्षा बल में एक कांस्टेबल की पोस्ट पर थे.
शिक्षा : Ojing Tsing MLA
ओजिंग तसिंग की प्रारंभिक शिक्षा सियांग और ऊपरी सियांग जिलों में हुई बाद में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू कॉलेज, पासीघाट, पूर्वी सियांग जिले से इतिहास ऑनर्स के साथ स्नातक किया. वे कॉलेज के समय से ही छात्र राजनीति में शामिल हुए और वर्ष 1998-99 में खेलो और खेल के सचिव बने.
राजनीतिक जीवन : Ojing Tsing MLA
वर्ष 2014 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा इस चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली. लेकिन उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और जनसंपर्क में अपनी रुचि बनाए रखी. उसी वर्ष भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्य सचिव बनाया, जिस पद पर वह 2019 तक रहे. वर्ष 2019 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें भारी मतों से जीत मिली और वह साल 2020 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए.
क्यों जनता के लिए हैं बेहतर
उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यो की शुरुआत की. हालांकि अरुणाचल कोविड-19 में कम प्रभावित राज्य में रहा लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र के हर गांव में राशन बांटा और कोविड-19 पुख्ता इंतजाम तथा साफ सफाई पर ध्यान दिया. हाल ही में फेम इंडिया द्वारा कई मुख्य मापदंडों पर हुए सर्वे में उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया.
सम्पत्ति और आय के स्त्रोत
विधायक ओजिंग तसिंग के पास कुल 1 करोड़ 4 लाख रुपये की संपत्ति है. ओजिंग तसिंग वर्तमान में अपने विधायक होने का पारिश्रमिक प्राप्त कर रहे हैं. और उनकी पत्नी एक सरकारी कर्मचारी हैं. संपत्तियों में 43 रुपए की चल संपत्ति और 63 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.
आपराधिक मामले : Ojing Tsing MLA
विधायक ओजिंग तसिंग पर कुल 3 अपराधिक मामले दर्ज हैं. इन आरोपों में विधायक पर जबरन वसूली के लिए आईपीसी की धारा 384 और दंगा कराने जैसी अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है. अभी किसी भी मुकदमे में विधायक को दोषी नहीं ठहराया गया है.