Paolienlal Haokip : ऐसे नेता जिनकी उम्मीदवारी की घोषणा होते ही तय हो गई थी जीत, जानिए इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

0
Paolienlal Haokip
Spread the love

Paolienlal Haokip : पावोलिएंलाल हाओकिप मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह मणिपुर के जाने-माने विधायकों में से एक हैं. उन्होंने वर्ष 2022 के सामान्य विधानसभा चुनाव में मणिपुर की साइकोट विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. मणिपुर की साइकोट विधानसभा से विधायक पावोलिएंलाल हाओकिप  को जनता के प्रति समर्पित और काम करने वाले नेता के रूप में जाना जाता है. समाज सेवा के क्षेत्र में वह वर्षों से सक्रिय हैं. मणिपुर की भारतीय जनता पार्टी में पावोलिएंलाल हाओकिप  का कद काफी अच्छा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जमीन पर मजबूत करने के लिए बहुत संघर्ष किया है.

शिक्षित और बेदाग छवि वाले जननेता

पावोलिएंलाल हाओकिप  शिक्षित और बेदाग छवि वाले राजनेता है. उन्होंने वर्ष 1999 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली से दर्शनशास्त्र में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की. वर्ष 2022 के सामान्य विधानसभा में जीत दर्ज करने वाले विधायक पावोलिएंलाल हाओकिप  काफी सहज हैं, उन पर किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और आज तक उन पर किसी भी व्यक्ति ने आरोप नहीं लगाया है. जनता के प्रति उनका रवैया बेहद सहज और सरल है. अपने इसी सहज और सरल रवैये के चलते ही उन्होंने बहुत ही कम मेहनत में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ली थी.

जनता के साथ बेहतर जुड़ाव : Paolienlal Haokip

मणिपुर के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में पावोलिएंलाल हाओकिप  ऐसे नेता हैं, जिनकी उम्मीदवारी की घोषणा होते ही उनका विधायक बनना लगभग तय हो गया था. क्योंकि संगठन को भी क्षेत्र में उनकी पकड़ और जनता के साथ उनके जुड़ाव के बारे में बेहतर तरीके से पता था. वर्ष के 365 दिन 24 घंटे विधायक पावोलिएंलाल हाओकिप  के दरवाजे जनता के लिए खुले रहते हैं. विधायक पावोलिएंलाल हाओकिप  अपनी ओर से क्षेत्र में तरह-तरह के विकास कार्य करते रहते हैं. उनके कार्यकाल में क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है, लेकिन जब कभी जनता ने उनका ध्यान किसी मामले को लेकर आकर्षित किया, तो उन्होंने तुरंत ही उन सभी मामलों का संज्ञान लेते हुए उनका समाधान कराया तथा उनको निस्तारित किया. जनता के प्रति विधायक पावोलिएंलाल हाओकिप  की यही तत्परता उनको जनता के साथ जुड़ने में मदद करती है.

बीजेपी को जमीनी स्तर पर किया मज़बूत

शिक्षित और अनुभवी राजनेता होने के साथ-साथ एक लगनशील और कर्मठ जन नेता हैं. वह सदन के साथ-साथ सभी उचित पटलो पर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी बात रखते रहते हैं. मणिपुर की राजनीति में अगर स्वच्छ और बेदाग छवि वाले राजनेताओं को देखा जाए, तो उनमें विधायक पावोलिएंलाल हाओकिप  प्रथम पंक्ति में नजर आएंगे. पार्टी का संगठन, सदन के अन्य नेताओं के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेतागण भी विधायक पावोलिएंलाल हाओकिप  की सहजता के कायल हैं. इसमें कोई भी संशय नहीं है, कि उन्होंने विधायक रहते हुए अपने क्षेत्र में सर्वाधिक विकास कराया. अभी कुछ ही समय में उनकी मेहनत रंग ला रही है. आने वाले समय में उनका कार्यकाल पूरा होगा, तो साइकोट विधानसभा क्षेत्र में विकास का एक अलग रूप दिखाई देगा. उन्होंने क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को काफी मजबूत किया है और आम जन-मानस के दैनिक जीवन को सरल बनाने पर जोर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed