Pasang Dorjee Sona MLA Mechukha : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा के मेचुखा से विधायक और विधान सभा अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना के बारे में
Pasang Dorjee Sona MLA Mechukha : पासंग दोरजी सोना का जन्म 6 नवंबर 1972 को अरुणाचल प्रदेश में हुआ था. वे अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने 33 वीं मेचुखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. यह उनकी तीसरी लगातार जीत थी. पासंग दोरजी सोना के पास कानून की स्नातक डिग्री है. पासंग दोरजी सोना अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ( Arunachal Pradesh Vidhansabha Adhyaksh) भी हैं. पासंग दोरजी सोना की उम्र लगभग 51 वर्ष है. उन्हें उनकी पहली पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते निकाल दिया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ा और लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की.
कैसा रहा राजनीति का सफ़र : Pasang Dorjee Sona MLA Mechukha
अपने विधायक के कार्यकाल में उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए कई काम किए. उन्होंने सड़क व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया. इसके अलावा भी सदन में समय-समय पर अपने क्षेत्र की जनता की आवाज को बुलंद करते रहे. पासंग दोरजी सोना ने अपने विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है और इसके बाद वह विधानसभा अध्यक्ष भी बने. उन्होंने 4 जून 2019 को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया. क्षेत्र की जनता के प्रति उनका सहज स्वभाव ही उनके चुनाव में काम आता है और जनता उन्हें सिर माथे पर बिठाती है. जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार चुनकर सदन भेजा, इसके लिए वे जनता के प्रति कृतज्ञ भी हैं.
शिक्षा एवं राजनैतिक अनुभव
शिक्षा के क्षेत्र में विधायक और विधानसभा अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना के पास स्नातक की डिग्री है. उन्होंने 1992 में हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से बी. ए. ऑनर्स पोल साइंस, आरके मिशन स्कूल आलो वेस्ट सियांग अरुणाचल प्रदेश से 12वीं की परीक्षा पास की और 1987 में आरके मिशन स्कूल आलो, वेस्ट सियांग अरुणाचल प्रदेश से दसवीं कक्षा में परीक्षा पास की. शिक्षा के अलावा विधायक पासंग दोरजी सोना का राजनैतिक अनुभव भी मायने रखता है. उन्होंने न सिर्फ लगातार तीन बार जीत दर्ज की है, बल्कि अपने प्रतिद्वंदी को बड़े मतों के अंतर से हराया है. अपने राजनैतिक अनुभव और सहज स्वभाव के चलते उन्हें वर्ष 2019 के चुनाव के बाद विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना गया.
संपत्ति और कर्ज : Pasang Dorjee Sona MLA Mechukha
विधायक और विधानसभा अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना के पास लगभग 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है और उन पर किसी भी बैंक का या कोई भी व्यक्तिगत कर्ज बकाया नहीं है. यह बात उनके द्वारा दिए गए एफिडेविट में सामने आई है. उनके पास गाड़ियां और आभूषण को मिलाकर लगभग 1.25 करोड़ की चल संपत्ति है. इसके साथ ही उनके पास गैर कृषि भूमि और कृषि भूमि, आवासीय भवन एवं इमारतों को मिलाकर लगभग 1.25 करोड रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है.
आय के स्त्रोत और अपराध का इतिहास : Arunachal Pradesh Legislative Assembly Speaker
विधानसभा अध्यक्ष एवं मेचुखा विधानसभा से विधायक पासंग दोरजी सोना अलकोबेब इंटरप्राइजेज के मालिक हैं और उनकी पत्नी एक सरकारी वेतन भोगी हैं. आय के रूप में वे अपने विधायक होने का पारिश्रमिक भी प्राप्त करते हैं. विधानसभा अध्यक्ष पर अब तक कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उन पर कभी भी कोई गंभीर आरोप लगे हैं.