Pramod Kumar Sharma : आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजर विधानसभा से विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Pramod Kumar Sharma : प्रमोद कुमार शर्मा छत्तीसगढ़ के नेता हैं. वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. छत्तीसगढ़ विधानसभा में वे बलौदाबाजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट पर पहली बार विधायक बने थे. विधायक प्रमोद कुमार शर्मा को युवाओं का विशेष समर्थन प्राप्त है. वह एक शिक्षित और अनुभवी नेता है. उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए बहुत काम किया है. उनके क्षेत्र की जनता परस्पर उनसे जुड़ाव रखती है. प्रमोद कुमार शर्मा ने अपने सामान्य जीवन में काफी संघर्ष किया और वह कई अन्य चुनाव में भी जी दर्ज कर चुके हैं. बलौदा बाजार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को बहुत संघर्ष के बाद हराया था.
छात्र जीवन से राजनीति में रहे सक्रिय : Pramod Kumar Sharma
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट पर विधायक बने प्रमोद कुमार शर्मा का राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा तथा सफल रहा है. वह विधानसभा में कई समितियों के सदस्य रहे. उन्होंने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रख दिया था, वह वर्ष 2000 में किरोड़ीमल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायगढ़ के छात्र संघ अध्यक्ष रहे. इसके बाद वह वर्ष 2009 में निर्वाचित होकर बलौदाबाजार के जिला पंचायत सदस्य बने. वर्ष 2014 में वे पुनः जिला पंचायत सदस्य बने. इसके बाद वर्ष 2018 में बलौदा बाजार से जनता कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत हासिल की. अपने पहले चुनाव के रूप में वह जिला पंचायत सदस्य जीते थे, उन्होंने तब से बेहतर कार्य किया.
उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता की बात सदैव सुनी और क्षेत्र की जनता के साथ परस्पर जुड़ाव रखा, जिसके कारण ही उन्हें वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सफलता मिली और वह जीतकर सदन में पहुंचे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को बड़े संघर्ष के साथ हराया था. उनके और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी जनक राम वर्मा के बीच कुछ हजार वोटो का ही अंतर था.
जनता से मिलता परस्पर सहयोग, युवाओं का विशेष समर्थन
विगत 5 वर्षों में विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए कई विकास कार्य किए हैं. उन्होंने सरकार से समय-समय पर बातचीत करके क्षेत्र की जनता के लिए कई सारे काम किए हैं. वह क्षेत्र की जनता के जीवन को सुगम बनाने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया, जिसमें वह काफी हद तक सफल रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में पानी एक प्रमुख समस्या थी. उनके क्षेत्र की जनता उनके कार्यकाल से काफी खुश दिखाई देती है. वह जनता से जमीनी स्तर पर जुड़े हैं, जनता भी उनसे परस्पर जुड़ाव रखती है और अपनी किसी भी समस्या को बेझिझक वह अपने नेता के पास लेकर जाती है.
विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के विधानसभा क्षेत्र की जनता तथा उनके समर्थकों का मानना है कि एक बार फिर से जीत कर सदन पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना सुनिश्चित है, इसमें जनता कांग्रेस की भूमिका भी अहम रहेगी, वह जनता कांग्रेस के ही नेता हैं.