चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिए अपनी पार्टी बनाने के संकेत, बिहार से करेंगें शुरुआत

0
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

Spread the love

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दिए अपनी पार्टी बनाने के संकेत, बिहार से करेंगें शुरुआत

अपनी चुनावी रणनीति के लिए मशहूर पीके उर्फ प्रशांत किशोर ने आज एख ऐसा चौंकानें वाला ट्वीट किया। जिसके बाद से कयास लगाएं जा रहे हैं कि शायद पीके अब खुद अपनी पार्टी बनाने वाले हैं। जी हां प्रशांत किशोर ने आज सुबह की शुरुआत की एक ट्वीट के साथ जिसमें उन्होनें बताया कि अब ने दूसरों के लिए राजनितिक रणनीति नहीं बनाएंगें। वे अब सिर्फ अपनी पार्टी के लिए स्ट्रैटजी तैयार करेंगे।

 

प्रशांत किशोर ने ट्वीट में कहा, “लोकतंत्र में प्रभावशाली योगदान देने की उनकी भूख और लोगों के प्रति कार्य नीति तैयार करने में मदद करने का सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है। आज जब वह पन्ने पलटते हैं तो लगता है कि समय आ गया है कि असली मालिकों के बीच जांए। यानी लोगों के बीच ताकि उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझ सकें और ‘जन सुराज’ की पथ पर अग्रसर हो सकें।”

आपको बता दें कि पीके का यह संदेश ट्विटर पर कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव को खारिज करने के ऐलान के एक सप्ताह बाद आया है। पिछले संदेश में उन्होंने 2024 के आम चुनावों के लिए काम करने वाली कांग्रेस समिति को ज्वाइन करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। पीके चाहते थे कि उनको कांग्रेस पार्टी फ्री हैंड, जिसे कांग्रेस ने खारिज कर दिया था।

आज सुबह उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जनता के बीच जाने का समय आ गया है। इसकी शुरुआत बिहार से होगी। आपको बता दें कि PK की नई पार्टी कब तक लांच होगी, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रशांत किशोर जल्द ही एक साथ पूरे देश में पार्टी लॉन्च करेंगे। खास बात यह है कि PK अभी पटना में ही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे अपने लिए यहीं नई रणनीति तैयार कर रहे हैं।

बता दें कि प्रशांत किशोर 34 साल की उम्र में अफ्रीका से संयुक्त राष्ट्र (UN) की नौकरी छोड़कर किशोर 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम से जुड़े थे। इसके बाद ही राजनीति में ब्रांडिंग का दौर शुरू हुआ था। PK को मोदी की उन्नत मार्केटिंग और चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, मंथन जैसे विज्ञापन अभियान का श्रेय दिया जाता है। वह इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का संगठन चलाते हैं। यह लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रांडिंग करता है। उन्हें एक बेहतरीन चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता है। हमेशा से वह पर्दे के पीछे रहकर अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देते आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed