केजरीवाल का एलान, पंजाब में सरकार बनी तो दफ्तरों में लगाएंगे “शहीद भगत सिंह” और “बाबा भीमराव अंबेडकर” की फोटो
दिल्ली: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनकी तारीख अब बहुत है नजदीक आ गई है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने पर लगे हुए हैं.
उधर पंजाब में विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पंजाब में लगातार चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं, केजरीवाल पंजाब को कई सुविधाएं देने का वादा कर रहे हैं.
आज अमृतसर में चुनावी प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सरकारी दफ्तरों में सीएम की फोटो नहीं लगेगी, बल्कि ‘शहीद भगत सिंह’ और ‘बाबा भीमराव अंबेडकर’ की तस्वीरें लगाई जाएंगी.
केजरीवाल ने कहा कि देश को आजादी संघर्ष से मिली है, लेकिन देश के सिस्टम पर राजनीति छाई है, आजादी के आंदोलन को बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर व शहीद भगत सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है, हम सब उनके फैन हैं.
AAP की Punjab में सरकार बनने पर हर सरकारी दफ़्तर में Baba Sahab Ambedkar जी और शहीद-ए-आज़म Bhagat Singh जी की फ़ोटो लगाई जाएगी | श्री @ArvindKejriwal और @BhagwantMann जी की Important Press Conference | LIVE https://t.co/jYwFbZsbCE
— AAP (@AamAadmiParty) January 30, 2022
भगवंत मान ने केजरीवाल के इस फैसले का स्वागत किया है, आपको बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाया है।