पंजाब के पटियाला में शिवसेना और खालिस्तानियों के बीच हिंसक झड़प, SHO पर तलवार से हमला
पंजाब के पटियाला में शिवसेना और खालिस्तानियों के बीच हिंसक झड़प, SHO पर तलवार से हमला…
पंजाब के पटियाला में आज दोपहर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि शिवसैनिक और खालिस्तानी समर्थकों के बीट में यह झड़प हुई, जिसमें कई लोगों के घयल होने की खबर है। इस झड़प में पत्थर बाजी हुई और तलवारें भी चलाई गई। इसमें एक SHO समेत तीन लोग घायल हो गए। हिंसा पर काबू पाने के लिए SSP ने मौके पर पहुंचकर हवाई फायर किए। इस हिंसा में खालिस्तानी ऐंगल भी सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बवाल के दौरान खालिस्तान समर्थक नारे भी लगाए जा रहे थे।
आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पुन्नू की ओर से शुक्रवार को खालिस्तान स्थापना दिवस मनाने का ऐलान किया गया था। पुन्नू ने हरियाणा के डीसी दफ्तरों पर झंडे फहराने का ऐलान किया था। शिवसेना (बाल ठाकरे) नाम के संगठन ने इसके खिलाफ पटियाला में खालिस्तानी मुर्दाबाद मार्च निकालने का ऐलान किया था। शुक्रवार दोपहर शिवसेना नाम के इस संगठन ने मार्च निकाला, तो दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थकों ने इसका विरोध किया। इससे तनाव बढ़ गया और फिर पत्थरबाजी और हिंसक झड़प शुरू हो गई।
इसके बाद सड़क पर ही दोनों संगठन आपस में पत्थर और तलवारों से लड़ने लगें। पुलिस ने तुरंत मौके पर आकर स्थिति को संभाला। जानकारी के अनुसार एक खाल्स्तानी ने SHO पर तलवार से हमला भी किया। इस झड़प में SHO के साथ-साथ एक हिंदु समर्थक भी बुरी तरह से घायल हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में 15 राउंड हवाई फायरिंग भी की।
आपको बता दें कि पटियाला में शिवसेना (बाल ठाकरे) के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरिश सिंगला की देखरेख में आर्य समाज चौक से खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च शुरू हुआ था। शिव सैनिक कार्यकर्ता खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। हरीश सिंगला ने कहा कि शिवसेना कभी भी पंजाब में खालिस्तान नहीं बनने देगी और ना ही किसी खालिस्तान का नाम लेने देगी। इसी दौरान कुछ सिख संगठन भी तलवारें लहराते हुए सड़क पर आ गए और दोनों ओर से स्थिति तनावपूर्ण बन गई। जिसमें की पत्थर बाजी औऱ तलवारों से हमला हुआ।