Raghav Chaddha AAP : क्या राघव चड्ढा की सदस्यता होगी बर्खास्त? संसद की विशेषाधिकार समिति ने भेजा नोटिस
Raghav Chaddha AAP : लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी दिल्ली सेवा बिल पास हो गया है. इसकी कार्यवाही में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद का चड्ढा पर कुछ आरोप लगे थे. इन्हीं आरोपों के चलते संसद के विशेषाधिकार समिति ने बैठक की और बैठक समिति के अध्यक्ष और उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के कमरे में हुई. संसद की विशेषाधिकार समिति ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को नोटिस भेजा है. नोटिस में राघव चड्ढा से संसद के विशेषाधिकार समिति ने पूछा कि उन पर लगे आरोपों पर क्यों ना उन पर विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की जाए.
बीजेपी नेताओं ने उन पर आरोप लगाया है कि दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव और राज्यसभा में पेश करने के दौरान राघव चड्ढा ने फर्जीवाड़ा किया है और उन पर आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. दरअसल राघव चड्ढा ने जिन लोगों के नाम दिए थे उनमें पांच ऐसे सांसदों के नाम थे, जो उनके विरोध में थे.
क्या बोले आप सांसद संजय सिंह : Raghav Chaddha AAP
इस मामले को लेकर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र पर आरोप लगाया कि ये राघव चड्ढा को वैसे ही अयोग्य ठहराना चाहते हैं जैसे उन्होंने राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया था. ये खतरनाक लोग हैं, लेकिन हम भी आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं. दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023 पेश किया था. जोकि बाद में पास भी हो गया. इस बिल पर चर्चा के दौरान राघव चड्ढा की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया था.
इन नामों को लेकर हुई कार्रवाई
दिल्ली सेवा बिल सेलेक्ट कमेटी को भेजने वाले उनके प्रस्ताव में सुधांशु त्रिवेदी, नरहरि अमीन, थंबीदुरई, सस्मित पात्रा, नगालैंड के सांसद फांगनोन कोन्याक का नाम था. हालांकि इनमें से कुछ सांसदों ने सदन में ही खड़े होकर कहा कि उन्होंने इसपर साइन ही नहीं किया. सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को लेकर प्रस्तावित प्रवर समिति में उनके नाम का प्रस्ताव बिना उनकी सहमति के किया गया.