चर्चा में है राजा भैया की ससुराल, जानिए इनके पास कितनी संपत्ति, कितना सोना, कितने हथियार
Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya : बस्ती राजभवन को हेरिटेज साइट बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार की तरफ से काम शुरू हो गया है. पिछले दिनों एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों और नगर पालिका की टीम ने राजभवन परिसर का दौरा किया था और एक रिपोर्ट बनाई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय से राजभवन के तालाब के अतिक्रमण, पैमाइश और साफ-सफाई समेत अन्य बिन्दुओं पर एक रिपोर्ट मांगी गई है.
बता दें कि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का बस्ती राजघराने से सीधा संबंध है. भानवी बस्ती राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं.
Raghuraj Pratap Singh Raja Bhaiya पास कितनी संपत्ति?
साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया पहली बार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी के रूप में इलेक्शन लड़े थे और 7वीं बार विधायक चुने गए. इससे पहले राजा भैया कुंडा से 6 बार निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान राजा भैया ने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था.
उन्होंने बताया था कि वह 15 करोड़ 78 लाख 54 हजार 38 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. 2017 में उनकी संपत्ति 14 करोड़ 25 लाख 84 हजार 83 रुपये थी. राजा भैया ने अपने हलफनामे में अपनी पत्नी, 2 बेटी-बेटों की संपत्ति की भी जानकारी दी थी.
हलफनामे के मुताबिक, राजा भैया के पास 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये की चल संपत्ति है. जिसमें उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के पास 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपये, बड़ी बेटी राघवी कुमारी सिंह के पास 98 लाख 78 हजार 255 रुपये, दूसरी बेटी राजेश्वरी सिंह के पास 78 लाख 56 हजार 217 रुपये, बड़े पुत्र कुंवर शिवराज प्रताप सिंह के नाम पर 64 लाख 7003 रुपये और छोटे बेटे कुंवर बृज राज प्रताप सिंह के पास 63 लाख 27 हजार 658 रुपये की चल संपत्ति है.
राजा भैया के पास कितना सोना और हथियार?
हलफनामे के अनुसार, राजा भैया के पास साढ़े 3 किलो सोना है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 72 लाख 20 हजार रुपये है. 26 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 16 लाख 4 हजार 200 है. 95 हजार की पिस्टल, 83 हजार की रायफल, 42 हजार की बंदूक है.
उनकी पत्नी के पास साढ़े चार किलो सोना है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपये है. दस किलो 500 ग्राम चांदी की कीमत 6 लाख 47 हजार 850 रुपये है. 21 सोना सिक्का है, जिसकी कीमत 5 लाख 16 हजार 6 सौ रुपये है. 90 हजार की पिस्टल, 82 हजार की रायफल, 38 हजार की बंदूक है.