Rahul Gandhi : भाजपा के मंत्री ने पत्र लिख कर राहुल गाँधी को दी यात्रा रोकने की सलाह, जानिए क्या है वजह

0
Rahul Gandhi

Central Health Minister

Spread the love

पिछले कुछ महीनों से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ों यात्रा चल रही है. भारत जोड़ों यात्रा में काफी जुड़ाव हुआ लोगों का. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को यह यात्रा रोकने की सलाह दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की. राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान के बाद अब हरियाणा में पहुंचेगी. कोरोना चीन में फिरसे पैर पसार रहा है. ऐसे में फिरसे नियमों का पालन करना अनिवार्य हो सकता है. इसलिए स्वास्थ्य मंत्री ने चिट्टी लिखकर राहुल गांधी से यात्रा रोकने की अपील की.

चीन में कोरोना का प्रकोप देखते हुए सरकार सचेत हो गई

चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है. चीन के हालातों को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज यानी बुधवार (21 दिसंबर) को कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को स्थगित करने की अपील की है.

Rahul Gandhi से क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

राहुल गांधी को को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने यात्रा स्थगित करने की अपील की है. राहुल गांधी के साथ उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी अपील कर कोरोना नियम के पालन की बात कही है. पत्र में उन्होंने कहा कि “यदि यह संभव न हो तो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का निर्णय लिया जाए.”

कोरोना के नियम का सख्ती से पालन होना अनिवार्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से कोरोना फैलने के खतरे पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा, “चूंकि कोरोना महामारी एक सार्वजनिक आपात स्थिति है, इसलिए देशहित में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को स्थगित करने पर फैसला लिया जा सकता है. राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो. यात्रा से जुड़े लोगों को मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग कराया जाए.” इसके अलावा कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही यात्रा से जुड़ने की अनुमति देने की अपील की गई है.

Rahul Gandhi के यात्रा से डर गई भाजपा इसलिए चल रही है राजनीतिक चाल

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसे पूरी तरह से राजनीतिक बताया है. उन्होंने दावा किया है कि भारत जोड़ो यात्रा से डरकर बीजेपी ये काम कर रही है. उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुई है. आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी तरह-तरह के सवाल उठा रही है. क्या गुजरात चुनाव में पीएम मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed