रामपुर भगन बाजार में उपखण्ड अधिकारी विद्युत बीकापुर और पुलिस प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम का छापा

0
Spread the love

अयोध्या:बिजली विभाग ने अपने अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में आज दिनांक 30 अप्रैल को उपखण्ड अधिकारी बीकापुर और अयोध्या के पुलिस प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम द्वारा रामपुर भगन में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।

चेकिंग अभियान में मौजूद अधिकारी
चेकिंग अभियान में मौजूद अधिकारी

उपखण्ड अधिकारी बीकापुर और पुलिस प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम द्वारा रामपुर भगन में चेकिंग अभियान के अंतर्गत एक लाख से अधिक बकायेदारों के विरुद्ध विच्छेदन किये हुए संयोजन को चेक किया गया जिसमें दो उपभोक्ता बिना विद्युत बिल जमा करवाये विद्युत उपभोग करते पाए गए,जिनके विरुद्ध 138-B के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी l तीन उपभोक्ता ऐसे मिले जो घरेलु विधा में कनेक्शन लिये हुए है परन्तु वो व्यवसायिक विधा में विद्युत उपभोग करते पाये गये l एक व्यक्ति के द्वारा सीधे कटिया केबल के माध्यम से विद्युत उपभोग करता पाया गया l जिसके विरुद्ध धारा 135 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है l एस डी ओ बीकापुर मनोज मौर्य द्वारा यह बताया गया कि यह चेकिंग अभियान लगातार सभी क्षेत्रों में चलाया जायेगा l सम्मानित उपभोक्ता से निवेदन है कि वो अपना विद्युत बिल समय से जमा करे I बिना वैध कनेक्शन के विद्युत उपयोग न करें l इसके लिए आवेदन कर ले l कटे हुए कनेक्शन पर बिना बिल जमा किये विद्युत प्रयोग ना करे I पकड़े जाने पर ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी l

चेकिंग अभियान में एसडीओ बीकापुर मनोज मौर्य,जे.ई. तारुन राम यज्ञ दुबे,जे.ई. मंगारी नंदलाल कनौजिया,जे.ई.विजिलेंस के.के.दिवाकर,TG2 बलिकरण यादव,प्रवर्तन दल प्रभारी उप निरीक्षक हवलदार सिंह यादव, वी.के.सिंह,अर्जुन मौर्या,लाल बहादुर,गुलशन मौर्या,बिलिंग सुपरवाइजर महेंद्र मणि त्रिपाठी अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed