Rajasthan : बेरोजगारों को सीएम गहलोत का तोहफा युवाओं को सरकार दे रही है लोन, जाने कैसे उठाएं लाभ

0
Rajasthan

CM Ashok Gahlot

Spread the love

देश में बेरोजगारी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि पढ़े-लिखे लोग रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. हाई एजुकेटेड लोग दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने को विवश हैं. कई लोग ऐसे हैं, जो अपना घर खर्च भी आसानी से नहीं चला पा रहे हैं. जनता की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है. इसी में एक इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना शामिल है.

बेरोजगारों के लिए बिना किसी ब्याज के मिलेगा लोन : Rajasthan

शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं, असंगठित सेवा क्षेत्र के युवाओं और बेरोजगारों को योजना के तहत 5 लाख व्यक्तियों को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है. योजना के अर्न्तगत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंक, सहकारी बैंक और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से लोन मिल रहा है.कोविड-19 के दृष्टिगत शहरी क्षेत्रों में रोजगार, स्वरोजगार व रोजमर्रा की जरूरतों के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट या ई-मित्र पर आवेदन कर सकते हैं. लाभार्थियों को मिलने वाला लोन ब्याज मुक्त होगा. ब्याज के लिए शत-प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार उपलब्ध करवाएगी. लाभार्थी को लोन का पुनर्भुगतान चौथे से पंद्रहवें महीने तक 12 समान मासिक किश्तों में करना होगा.

आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

पासपोर्ट साइज की फोटो,जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, वर्तमान निवास संबंधित दस्तावेज,स्थाई निवास संबंधित दस्तावेज, बैंक खाते की पासबुक आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed