Rajasthan Crime News : राजस्थान में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, महिला को निर्वस्त्र कर गांव वालों के सामने घुमाया
Rajasthan Crime News : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के गांव में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मणिपुर की घटना की तर्ज पर यहां एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाया गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासन हरकत में आया. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस महानिदेशक को प्रतापगढ़ भेजा. इसके बाद धरियावाद के थाना प्रभारी पेशावर खान ने जानकारी दी, कि पहाड़ी गांव में 21 वर्ष की महिला को उसके पूर्व पति काना और अन्य रिश्तेदारों ने निर्वस्त्र कर घुमाया. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पूर्व पति काना सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और अन्य लोगों की तलाश जा रही है. पुलिस महानिदेशक का कहना है कि इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया जा रहा है और इस आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए कई टीमें गठित की हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार पर साधा निशाना : Rajasthan Crime News
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों के सामने गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल हुआ लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इस घटना ने राजस्थान को शर्मसार कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता ने लोगों से सोशल मीडिया पर वीडियो साझा नहीं करने की भी अपील की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये घटनाएं करतीं हैं सभ्य समाज को शर्मसार
मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक महिला को निर्वस्त्र करने का वीडियो सामने आया है. सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें सजा दिलाने के लिए ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ में मुकदमा चलाया जाएगा.
प्रतापगढ़ जिले में पीहर और ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है।
पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सभ्य समाज में इस…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 1, 2023
राजस्थान में बढ़ता अपराध मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार के गले की हड्डी बन गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार लगातार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में विपक्ष के तौर पर मौजूद है. इसके अलावा राजस्थान में इसी पर विधानसभा के चुनाव भी होने हैं और विपक्ष लगातार राजस्थान सरकार पर हावी हो रहा है. इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.