Rajendra Gudha : राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को भारी पड़ गया बयान, सीएम गहलोत ने किया बर्खास्त

0
Rajendra Gudha
Spread the love

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) को पद से बर्खास्त कर दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. दरअसल राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते हुए हमला बोला है. उन्होंने यहां तक कह डाला है कि मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. विधानसभा में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने ही सरकार को घेरते हुए कहा कि हमें ये बात स्वीकार करना चाहिए कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गए. राजस्थान में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.

मंत्री के बयान से विपक्ष के निशाने पर सरकार : Rajendra Gudha

अपनी ही सरकार पर उठाया गया सवाल मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को भारी पड़ गया. इससे राजस्थान की गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. उनके इस बयान पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए विधानसभा का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा ‘मुख्यमंत्री जी हमारी नहीं तो कम से कम अपने मंत्री के बयान पर तो संज्ञान लो. गृहमंत्री के रूप में लचर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी तो संभाल लो.’

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया ‘राजस्थान में बहन-बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों व दुष्कर्म की असलियत स्वयं सरकार के मंंत्री राजेन्द्र गुढ़ा बता रहे हैं. संविधान के आर्टिकल 164(2) के अनुसार मंत्रिमंडल सामूहिक उत्तरदायित्व के आधार पर काम करता है और एक मंत्री का बयान पूरे मंत्रिमंडल यानी सरकार का माना जाता है.’

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल मणिपुर में पिछले ढाई महीने से जारी हिंसा के बीच दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने से जुड़े वीडियो के वायरल होने से देशभर में सियासत गरमाई हुई है. लोगों ने इस घटना का जबरदस्त विरोध किया है. वहीं विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस बीच राजस्थान में सीएम गहलोत के मंत्री के इस बयान ने हलचल मचा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed