Rajendra Pandey : रतलाम जिले के वरिष्ठ विधायक और मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र पांडेय से जुड़ी कुछ खास बातें

0
Rajendra Pandey
Spread the love

राजेंद्र पांडेय (Rajendra Pandey) मध्यप्रदेश के एक राजनीतिज्ञ हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के नेता है. मध्य प्रदेश राजेंद्र पांडेय का राजनीतिक का दिन बहुत ही विशाल है. वह रतलाम जिले की जावरा विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं और यहां से उन्होंने 3 बार जीत दर्ज की है. मौजूदा समय में विधायक राजेंद्र पांडेय रतलाम जिले के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. वह मध्य प्रदेश की राजनीति में दशकों से सक्रिय हैं. मध्यप्रदेश में उनको एक बेदाग, स्पष्टवादी, मुखर और निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले नेताओं में गिना जाता है. राजेंद्र पांडेय एक शिक्षित और अनुभवी राजनेता हैं. उनकी गिनती मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गजों में की जाती हैं. विधायक राजेंद्र पांडेय को पद की लालसा नहीं है, उनके फैसलों ने कई बार ऐसे उदाहरण पेश किए हैं.

ऐसा रहा राजनीतिक सफर

विधायक राजेंद्र पांडेय का राजनीतिक जीवन एक सफल राजनीतिक जीवन है, इसमें कोई संशय नहीं है. आज विधायक राजेंद्र पांडेय जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वह केवल उनकी मेहनत और लगन के बाद फिर संभव हुआ है. वह अपना पहला चुनाव वर्ष 1998 में लड़े, लेकिन बहुत ही कम अंतराल से वो अपना चुनाव हार गए. इसके बाद उन्होंने अगले चुनाव में वर्ष 2003 में जीत दर्ज की. यहां से विधायक राजेंद्र पांडेय का राजनीतिक कैरियर संभलता चला गया और वह इसी विधानसभा सीट से वर्तमान में तीसरी बार विधायक हैं. अपना पहला चुनाव लड़ने से पूर्व विधायक राजेंद्र पांडेय कई वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे, फिर उन्होंने राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनाया.

कार्यकर्ताओं का मिलता है विशेष समर्थन

विधायक राजेंद्र पांडेय ना सिर्फ वरिष्ठ नेताओं में अपनी छवि बरकरार रखते हैं, बल्कि कार्यकर्ताओं में भी उनके प्रति एक अलग ही भावना है. जब उन्होंने जावरा विधानसभा सीट से तीसरी बार जीत दर्ज की और वह रतलाम जिले के सबसे सीनियर विधायक बने, तो वहां की जनता और कार्यकर्ताओं ने यह उम्मीद थी कि उनको कैबिनेट में जगह मिलेगी, लेकिन जब उनको कैबिनेट में जगह नहीं मिली. वहां की बीजेपी कार्यकर्ताओं पार्टी पदाधिकारियों तथा जनता ने इस बात पर नाराजगी जताई तथा पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना भी शुरू कर दिए. हालांकि विधायक राजेंद्र पांडेय ने नहीं इस बात पर कुछ खास नाराजगी जाहिर नहीं की और ना ही किसी तरह के इस्तीफे या पार्टी को छोड़ने की पेशकश थी. उनकी बीजेपी के प्रति निष्ठा को बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी समझता है और इसीलिए वह बीजेपी के शीर्ष नेताओं के करीबी माने जाते हैं.

क्षेत्र में किया अभूतपूर्व विकास : Rajendra Pandey

 

राजेंद्र पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है. उनके लगभग 15 वर्षों के कार्यकाल में जावरा विधानसभा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. अपने तीसरे कार्यकाल में उन्होंने जावरा विधानसभा क्षेत्र के विकास को सरकार के संज्ञान में रखा. उन्होंने शुगर मिल प्रोजेक्ट, रेलवे, ओवरब्रिज, रिंग रोड, महिला अस्पताल, दो कॉलेज, 10 डैम, कई ग्रिड व सड़कें स्वीकृत कराईं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा इन विकास कार्यों को स्वीकृति देने के बाद विधायक राजेंद्र पांडेय ने कहा कि “मैं विकास कार्यों के मामले में सरकार से पूरी तरह संतुष्ट हूं, कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान है, लेकिन वे भी संयम बनाए रखें. संगठन व मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार निर्णय को सम्मानपूर्वक स्वीकार करें.” विधायक राजेंद्र पांडेय की इस भावना को देखकर मुख्यमंत्री भी उनके कायल हो गए थे.

ब्राह्मण समाज में विशेष प्रभाव

विधायक राजेंद्र पांडेय मध्य प्रदेश के एक शिक्षित और अनुभवी राजनेता हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में लगातार तीन बार जीत दर्ज की है. इसके अलावा उनका राजनीतिक प्रभाव रतलाम जिले के अलावा आसपास के कई जिलों में भी है. उन्होंने वर्ष 1885 में विक्रम कॉलेज उज्जैन यूनिवर्सिटी से एमकॉम की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्होंने स्टेट होम्योपैथिक काउंसिल भोपाल से डीएचबी की परीक्षा पास की. आपको बताते चलें कि पिछले चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश में बहुमत नहीं मिला था, तो उसका कारण ब्राह्मण समाज की नाराजगी था. मध्यप्रदेश में ब्राह्मण समाज को साधने के लिए राजेंद्र पांडेय एक प्रमुख चेहरा हैं. उनका अपने समाज में खास प्रभाव है, उनका समाज उनकी बात को सुनता है और उसका अनुसरण भी करता है.

कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल : Rajendra Pandey

विधायक राजेंद्र पांडेय वर्तमान में मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सबसे सीनियर विधायक हैं और वह जावरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. जावरा विधानसभा सीट वही सीट है, जिससे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. कैलाशनाथ काटजू विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा इसी सीट से विधायक रहे दो लोग कैबिनेट में भी शामिल हो चुके हैं. रतलाम जिले के पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा जावरा विधानसभा क्षेत्र की जनता का मानना है कि इस बार विधायक राजेंद्र पांडेय पुनः जीतकर विधानसभा पहुंचेगे और वह कैबिनेट के सदस्य जरूर होंगे, क्योंकि यहां से मध्य प्रदेश की सरकार में नेताओं का सदैव योगदान रहा है और वर्तमान में राजेंद्र पांडेय एक वरिष्ठ विधायक भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed