RamPrasad Paul MLA Suryamani Nagar : आइए जानते हैं त्रिपुरा बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सूर्यमणिनगर से विधायक रामप्रसाद पाॅल के बारे में कुछ खास बातें
RamPrasad Paul MLA Suryamani Nagar : त्रिपुरा बीजेपी के फायरब्रांड नेता और सूर्यमणिनगर से विधायक रामप्रसाद पाॅल लंबे समय से आरएसएस में कार्य कर रहे हैं. उनका जन्म 1968 में हुआ था. वह विधायक रामप्रसाद पाॅल ने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 4756 वोटों से हराकर पहली बार जीत हासिल की थी. इसके बाद वर्ष 2023 के सामान्य विधानसभा चुनाव में सूर्यमणिनगर से विधायक चुने गए वर्तमान में त्रिपुरा विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने विप्लव कुमार देव की सरकार में आपातकालीन सेवा का मंत्रालय संभाला था. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष रामप्रसाद पाॅल एक स्वच्छ छवि वाले नेता है और वह जनता के लिए निरंतर कार्य करते आ रहे हैं.
क्षेत्र में लगातर सक्रिय
वर्तमान में त्रिपुरा विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत विधायक रामप्रसाद पाॅल सूर्यमणि नगर में कई वर्षों से मेहनत कर रहे हैं. वह 2018 में पहली बार सफल हुए वह सूर्यमणिनगर से लगातार दो बार विधायक बन चुके हैं. पहले कार्यकाल में उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार के तहत आपातकालीन सेवा मंत्रालय का जिम्मा मिला था. विधायक बनने से पहले भी विधायक रामप्रसाद पाॅल जनता के लिए काफी कार्य करते थे. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और विधायक बनने के बाद लगातार वह सक्रिय हैं. वह सरकार के साथ तालमेल बिठाकर अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करा रहे हैं. त्रिपुरा की सूर्यमणि नगर से विधायक रामप्रसाद पाॅल क्षेत्र की जनता के प्रति काफी सहज रवैया अपनाते हैं और अपने क्षेत्र की जनता की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देते हैं.
स्पष्ट और बेदाग छवि : RamPrasad Paul MLA Suryamani Nagar
राजनीतिक जीवन में कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जिनकी छवि बेदाग और स्पष्ट होती है. विधायक रामप्रसाद पाॅल को प्रदेश के ऐसे ही राजनेताओं में गिना जाता है. विधायक रामप्रसाद पाॅल का पूरा राजनीतिक जीवन स्पष्ट और स्वच्छ छवि वाला है. उन्होंने किसी भी प्रकार का गलत रवैया विधानसभा क्षेत्र में या प्रदेश की राजनीति में कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिसको लेकर मैं किसी अपराध में संलिप्त हुए हो या फिर उन पर कोई आरोप लगा हो. त्रिपुरा की सुनवाई नगर से विधायक रामप्रसाद पाॅल पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और आज तक उन पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगा है. विधायक रामप्रसाद पाॅल की छवि भ्रष्टाचार मुक्त कर्मठ इमानदार और जुझारू विधायक के रूप में की जाती है. विधायक रामप्रसाद पाॅल अपने कर्तव्यों का पालन पूरी तन्मयता के साथ करते हैं.
सच को सच कहने की आदत
विधायक रामप्रसाद पाॅल को प्रदेश में ऐसे नेता के तौर पर देखा जाता है, जो सही को सही और गलत को गलत कहने की क्षमता रखता है. वर्ष 2022 में जब पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव को हटाकर मानिक शाह का नाम मुख्यमंत्री के लिए सामने लाया गया था तब विधायक रामप्रसाद पाॅल ने कहा था कि “मैं मर जाऊंगा लेकिन मैं ऐसी पार्टी के साथ कुछ भी नहीं करूंगा” और यही कह कर उन्होंने कुर्सी फेंक दी थी. विधायक रामप्रसाद पाॅल ने यह कहकर तब देशव्यापी विवाद पैदा कर दिया था, जिसके चलते रामप्रसाद पाॅल जनता पार्टी के सामने मुसीबतें खड़ी हो गई थी.
आज भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा में जिस मजबूती के साथ खड़ी है और जिसे चाहती है उसे मुख्यमंत्री बनाती है. जिस प्रकार चाहती है उस प्रकार चुनाव लड़ती है. इसके पीछे की पूरी पटकथा विधायक रामप्रसाद पाॅल ने लिखी है. उन्होंने लगातार जमीनी स्तर पर इतनी मेहनत की है और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत किया है कि आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लगातार सरकार बना रही है. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि विधायक रामप्रसाद पाॅल त्रिपुरा भारतीय जनता पार्टी की नींव है. अगर वह जरा भी मिल जाए तो पूरी पार्टी लड़खड़ा सकती है.
इन मंत्रालयों में संभाली जिम्मेदारी : RamPrasad Paul MLA Suryamani Nagar
विधानसभा उपाध्यक्ष और पूर्व मणिनगर से विधायक रामप्रसाद पाॅल ने आग और आपातकालीन सेवा के अलावा जेल मंत्रालय, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली है. वह 28 मार्च 2023 को विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए थे. विधायक रामप्रसाद पाॅल शिक्षा के क्षेत्र में केवल आठवीं तक की पढ़ाई की है.