रसिक बिहारी तिवारी दूसरी बार गोण्डा के सुलह अधिकारी मनोनीत हुए
नई दिल्ली:प्रदेश सरकार द्वारा जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता व खरगूपुर के ग्राम बनघुसरा निवासी रसिक बिहारी तिवारी को गोण्डा सदर में पुनः सुलह अधिकारी नियुक्त किया है।रसिक बिहारी तिवारी की नियुक्ति पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं व क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश को भेजे गए पत्र में रसिक बिहारी तिवारी को सुलह अधिकारी नामित किया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों एवं माता पिता को भरण-पोषण संबंधी विवाद को सुलझाने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा तहसील गोण्डा के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता रसिक बिहारी तिवारी को सुलह अधिकारी के पद पर पुनः नियुक्त किया गया है। अधिवक्ता श्री तिवारी अपने कार्य क्षेत्र तहसील गोण्डा में एसडीएम की अध्यक्षता में गठित भरण पोषण अधिकरण के अन्तर्गत वृद्ध नागरिकों द्वारा की जाने वाली शिकायत को सुनेंगे। ऐसी शिकायतों के निस्तारण के लिए एक माह का समय भी निर्धारित किया गया है। श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया व कहा कि दीन -दुखियों व असहायों,बुजुर्गों के हक की लड़ाई लड़ने का मेरा हौसला और बढ़ा है। गरीबों व निर्धनों बुजुर्गों की हक की लड़ाई मैं आजीवन लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा कि गोंडा तहसील में एक सुलह अधिकारी के तौर पर मेरे सामने जो भी विविध मुद्दे लाए जाएंगे मैं पूरी ईमानदारी निष्ठा व निष्पक्ष रुप से न्याय करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जिन बुजुर्ग माता-पिता को संताने छोड़ती हैं उनके भरण-पोषण की शासन स्तर से एक योजना बनाई गई है उन्होंने बताया कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने का पूरा प्रयास करेंगे व शासन की मंशा के अनुरूप पारिवारिक विवाद को सुलह समझौते से निस्तारण कराने का प्रयास करूंगा। मनोनयन समाज कल्याण विभाग ने पत्र जारी कर किया है।