Rebati Tripura MP : त्रिपुरा के ऐसे नेता जिन्होंने मात्र 4 वर्षों में किया अभूतपूर्व विकास, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

0
Rebati Tripura MP
Spread the love

Rebati Tripura MP : रेबती त्रिपुरा त्रिपुरा के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. उन्होंने 2019 में एनडीए उम्मीदवार के रूप में त्रिपुरा पूर्व लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. वह वर्ष 2019 के सामान्य लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे. रेबती त्रिपुरा को त्रिपुरा में बेदाग छवि और सहज स्वभाव वाले नेता के रूप में जाना जाता है. रेबती त्रिपुरा पेशे से एक शिक्षक रहे हैं. राजनीति में आने से पूर्व वह कई वर्षों से लगातार समाज सेवा कर रहे हैं. वर्तमान में रेबती त्रिपुरा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में दोबारा वापसी की है, इसमें रेबती त्रिपुरा के कुशल नेतृत्व का महत्वपूर्ण योगदान है. वह भारतीय जनता पार्टी को जमीनी स्तर पर लगातार मजबूत कर रहे हैं. वर्तमान में वह विदेशी मामलों के लिए संसद की स्थायी समिति के सदस्य भी हैं.

अनुभवी और शिक्षित जननेता

वह एक शिक्षित और अनुभवी राजनेता है. उन्होंने शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए तमाम छात्र-छात्राओं के जीवन निर्माण को एक दिशा दी है. उन्होंने अगरतला यूनिवर्सिटी से वर्ष 2001 में राजनीति विज्ञान में परास्नातक की डिग्री हासिल की. वह राज्य के सर्वाधिक सक्रिय नेताओं में से एक हैं.  वह त्रिपुरा में जनजाति क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. इसके साथ ही वह संसद के निम्न सदन लोकसभा में समय-समय पर अपनी मांगे उठाते रहते हैं. उनकी मांगों का एक ही उद्देश्य होता है कि त्रिपुरा का कायाकल्प हो सके और त्रिपुरा में विकास के बुनियादी ढांचे को बल मिल सके.

मात्र चार वर्षों में अभूतपूर्व विकास : Rebati Tripura MP

क्षेत्र में विकास के लिए केंद्र सरकार से समय-समय पर सहायता मांगते रहते हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपनी निधि और सरकार के माध्यम से क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है. अगर आप त्रिपुरा पूर्व लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को वर्ष 2014 से लेकर अब तक देखें तो 4 सालों में विकास की अलग रूपरेखा और झलक दिखाई दी है. रेबती त्रिपुरा ने क्षेत्र के लोगों को रोजगार, शिक्षा और उनके दैनिक जीवन को सहज बनाने के लिए बहुत काम किया है. रेबती त्रिपुरा उन नेताओं में गिने जाते हैं, जो चुनाव जीतने के बाद और भी अधिक सक्रिय हो गए तथा जनता से मिलने-जुलने लगे.

लगनशीलता और कर्मठता उनके गुण

रेबती त्रिपुरा जमीन से जुड़े हुए नेता है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को त्रिपुरा में जमीनी स्तर पर काफी मजबूत किया है. इसके साथ ही वह जनता से जमीनी स्तर पर संवाद करते रहते हैं. जनता की मूलभूत समस्याओं की जानकारी रेबती त्रिपुरा से बेहतर शायद ही किसी नेता को होगी. इसका कारण यह है कि रेबती त्रिपुरा अक्सर ही पिछड़े तबके के लोगों के साथ पारिवारिक माहौल में कुछ समय बिताते हैं, उनके साथ अपने परिवार जैसे बैठकर बातचीत करते हैं. जनता भी खुद को रेबती त्रिपुरा से जुड़ा हुआ महसूस करती है. यही कारण है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी, उनकी वर्षों से चली आ रही मेहनत लगनशीलता और कर्मठता को जनता ने भली-भांति परखा और चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करके उनको सदन भेजा.

पुनः हासिल करेंगे जीत : Rebati Tripura MP

त्रिपुरा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रेबती त्रिपुरा ग्रांट-इन-एड स्कूल महात्मा गांधी मेमोरियल 12वीं के तहत एक सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने शिक्षक रहते हुए यहां के बुनियादी शिक्षा में कई सारे बदलाव किए एक शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं में व्यक्तित्व विकास पर बल दिया और इसके साथ ही तमाम छात्र-छात्राओं के जीवन को नई दिशा देने में उनका अहम योगदान है. सरकारी सेवक होने के साथ-साथ वे समाज सेवा में भी सक्रिय रहते थे. इसके बाद वह सक्रिय राजनीति में आए और उन्होंने एनडीए उम्मीदवार के रूप में अपना चुनाव लड़ा जिसके बाद वह वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में विजयी हुए. हमारी टीम के द्वारा जनता से जब बात की गई उस आधार पर यही लगा कि आने वाले वर्ष 2024 के चुनाव में रेबती त्रिपुरा पुनः जीतकर सदन पहुंचेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed