Rekhchand Jain MLA : छत्तीसगढ़ की जगदलपुर विधानसभा सीट से विधायक रेखचंद जैन के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Rekhchand Jain MLA : रेखचंद जैन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की और विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. छत्तीसगढ़ विधानसभा में वे जगदलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एक शिक्षित राजनेता हैं, उन्होंने बीएससी व एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. कांग्रेस संगठन के कई पदों पर उन्होंने कार्य किया है. विधानसभा सदस्य निर्वाचित होने से पहले उन्होंने अन्य चुनाव में भी जीत दर्ज की है. वर्ष 2020 में जगदलपुर से विधायक रेखचंद जैन को संसदीय सचिव नियुक्त किया गया था. वह जमीनी स्तर के नेता हैं और जनता से उनका अच्छा जुड़ाव है. उन्होंने वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जगदलपुर सीट पर कांग्रेस का दबदबा कायम किया था.
शिक्षित और अनुभवी नेता : Rekhchand Jain MLA
वर्ष 2018 में जगदलपुर जिले की जगदलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले विधायक रेखचंद जैन का बस्तर क्षेत्र में विशेष दबदबा है. वह बस्तर क्षेत्र के प्रमुख नेता हैं. उन्होंने वर्ष 1991 में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की थी, उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर डिग्री पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ से प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई भी की है. वे जमीनी स्तर की राजनीति करते हैं और जनता से जुड़ाव रखते हैं. उन्होंने 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी को लगभग 27 हजार वोटो के अंतर से हराया था.
सरकारी योजनाओं को क्षेत्र में बनाया सफल
वर्ष 2018 में सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जब वे विधानसभा के सदस्य बने, तो उन्होंने अपनी कार्यगति को तेज किया. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अपने क्षेत्र में तेजी से पहुंचने के लिए उन्होंने कई कार्य किए और एक योजना बनाई. उन्होंने अपनी अथक मेहनत के कारण ही भारतीय जनता पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले जगदलपुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस सरकार ने यहां कई योजनाएं लाई हैं, जिनको विधायक रेखचंद ने तेजी से अपने क्षेत्र में पहुंचाया है. वह जनता से सतत जनसंपर्क बनाए रखने में लगातार खुद को अव्वल रख रहे हैं. चुनाव सामने है इसलिए विकास की गति तेजी पर है, इसके अलावा उन्होंने बीते 5 वर्षों में अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुत कार्य किए हैं.
काम के प्रति सजग रहे हैं विधायक
वर्ष 2018 के सामान्य विधानसभा चुनाव में भाजपा का अभेद किला कही जाने वाली जगदलपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब हुए. रेखचंद जैन आने वाले चुनाव में मजबूत साबित हो सकते हैं. जगदलपुर विधानसभा सीट पर राज्य गठित होने के बाद चार चुनाव हुए हैं, जिनमें तीन बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है, इसलिए अब जगदलपुर पर जीत हासिल करना मुश्किल था. रेखचंद जैन ने न सिर्फ जीत हासिल, की बल्कि वहां कांग्रेस का दबदबा कायम किया. आने वाले वर्ष 2023 के सामान्य विधानसभा चुनाव में परिणाम क्या होंगे? किसके पक्ष में होंगे? यह तो समय ही बताएगा लेकिन रेखचंद जैन का काम बोलता है और उनके कार्यकाल से जनता काफी खुश है. रेखचंद के समर्थकों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस बार वे पुनः अपनी जीत दोहराएंगे और जीत का अंतर बढ़ेगा.