Rishabh Pant : क्रिकेट के मैदान पर जल्द ही हो सकती है रिषभ पंत की वापसी, 1 माह में बड़ा बदलाव
Rishabh Pant : भारतीय टीम के लिए लंबे समय से इंजरी बड़ी समस्या बनी हुई है. टीम के शानदार खिलाड़ी आईपीएल से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) भी मिस कर गए हैं. उनमें से सबसे पहला नाम आता है युवा बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का, जो दिसंबर 2022 में एक भयावह कार हादसे का शिकार हो गए. हादसे के दौरान पंत को गंभीर चोटें आईं, जिसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं. लेकिन वह अब तेजी से रिकवरी पर हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज के जरिए अपनी हेल्थ का अपडेट देते रहते हैं.
कार एक्सीडेंट में आई थी चोट : Rishabh Pant
कार हादसे के दौरान पंत के घुटने में गंभीर चोट आई, जिसके चलते वह कई दिनों तक खड़े नहीं हो सके. हालांकि, कुछ महीनों के बाद वह स्टिक के सहारे से चलते दिखे. बीते महीने की बात करें तो पंत अपनी आईपीएल टीम दिल्ली का सपोर्ट करने मैदान में पहुंचे. उस दौरान पंत स्टिक के सहारे में मुश्किल से चलते दिखाई दिए.
एक माह में तेजी से हुई रिकवरी
पिछले एक महीने में पंत के घुटने में तेजी से रिकवरी हुई है. युवा बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वह जिम जाकर भी अपनी रिकवरी के लिए पसीना बहा रहे हैं. पंत ने वीडियो साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘बहुत सही यार ऋषभ, सरल चीजें कभी-कभी कठिन हो सकती हैं.’