सड़क दुर्घटना में निरहुआ के भाई विजय लाल यादव की हालात गंभीर
आजमगढ़ सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के बड़े भाई विजय लाल यादव की कार बाराबंकी में दुर्घटनाग्रस्त
काफी तेज गति में जा रही फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकराई
डिवाइडर से टकराने के बाद काफी दूर हवा में उछलकर पलटी फॉर्च्यूनर कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे
विजय लाल यादव को दुर्घटना के बाद मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बाराबंकी में सुबेहा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा।
हाल ही में उपचुनाव जीतने की खुशी मातम में तब्दील हो गई है
भाजपा के कई बड़े नेताओं ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है
उनके भाई विजय भी राजनीति से जुड़े हुए हैं। जी हां, विजय लाल यादव समाजवादी पार्टी में मंत्री रह चुके हैं। वह इस बार आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के दौरान प्रचार करते नजर आए थे। उन्होंने अपने भाई दिनेश लाल यादव निरहुआ का समर्थन न करते हुए सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का समर्थन किया था। हालांकि, चुनाव में जीत भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव की हुई।