रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज फिर की प्रधानमंत्री मोदी से बात, यूक्रेनी राजदूत पहले ही कर चुके हैं PM मोदी से मदद की अपील
नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 11 दिनों से लगातार भीषण जंग जारी है, दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और प्रधानमंत्री मोदी ने आज फोन पर दोनों नेताओं की बात करीब 35 मिनट तक चली.
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने आज 7 मार्च सोमवार को राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की है.
भारत सरकार के सूत्रों की माने तो PM मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर बात की, दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई, इस 35 मिनट की बात में दोनों नेताओं की यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की गई.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद कहा.
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा: भारत सरकार के सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन के राष्ट्रपति से समर्थन भी मांगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से फोन पर बात की। फोन कॉल लगभग 35 मिनट तक चली। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की: भारत सरकार के सूत्र
(फाइल तस्वीरें) pic.twitter.com/xFFcBKBVHQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2022
आपको बता दें कि दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नही है, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है, युद्ध के 12वें दिन भी रूस के यूक्रेन पर हमले जारी हैं.
रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में हमले तेज कर दिए हैं, खारकीव में कई रिहायशी इलाकों पर भी रूस लगातार हमला कर रहा है, यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है, रुसी सैना को रोकने के लिए यूक्रेन के नागरिक भी मैदान में उतर आए हैं.
वहीं यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे मामले में हस्तक्षेप की पहले ही अपील कर चुके है, यूक्रेन के राजदूत ने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में भारत अहम भूमिका अदा कर सकता है.
यूक्रेन के राजदूत ने कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी इस समय बहुत बड़े नेता हैं, हम उनसे मदद की अपील करते हैं, दुनिया में तनाव को भारत ही कम कर सकता है।