Samajwadi Party News : स्वामी प्रसाद मौर्य को बनाया राष्ट्रीय महासचिव,क्या विवादित बयानों का ईनाम है यह पद
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. स्वामी प्रसाद को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. सपा में स्वामी प्रसाद को मिली में अहम जिम्मेदारी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने सपा के इस फैसले को ‘ताबूत की आखिरी कील’ करार दिया है.शिवपाल यादव को समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है. उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है. बताया जाता है कि उन्हें राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही यूपी का प्रभारी भी बनाया गया है. इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य का भी कद बढ़ा दिया गया है. उन्हें भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. रविवार को समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी.
प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर रामगोपाल यादव बरकरार
उपाध्यक्ष पद पर किरणमय नंदा और प्रमुख महासचिव पद पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव बरकरार है. यह दोनों पहले भी इसी पद पर थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 14 महासचिव बनाए गए हैं. इसमें शिवपाल और स्वामी प्रसाद के अलावा मोहम्मद आजम खान, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर व प्रसाद इंद्रजीत वर्मा, मधु गुप्ता आदि को शामिल किया गया है. ज्यादातर नाम पिछड़ी जाति के नेताओं के है. बसपा और भाजपा से आए सभी बड़े नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी गई है.
कार्यकारिणी के सहारे हिंदू आस्था का अपमान : Samajwadi Party
सपा ने 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें चाचा शिवपाल यादव को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. शिवपाल को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. मैनपुरी उपचुनाव के बाद से ही इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि शिवपाल को कौन सी जिम्मेदारी दी जाती है. वहीं, स्वामी प्रसाद को यह जिम्मेदारी ऐसे वक्त में दी गई है जब रामचरितमानस पर उनके दिए गए बयान पर विरोधी हमलावर हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही थी वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की लिस्ट जारी कर सपा ने एकतरफ से साफ संदेश दे दिया है कि उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान और हिंदू विरोध से फर्क़ नहीं पड़ता है.