डोपिंग और फिटनेस को लेकर विवाद में रहे पृथ्वी शॉ अब ऐक्ट्रस के साथ झगड़े को लेकर चर्चा में, देखिए कौन हैं ऐक्ट्रस सपना गिल

0
Sapna Gill
Spread the love

पृथ्वी शॉ विवादित खिलाड़ी हैं, उन्हें डोपिंग के कारण आठ माह के लिए प्रतिबंधित किया गया था. फिटनेस पर भी कई बार सवाल उठ चुके हैं लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें कई दिनों से मौका नहीं मिल रहा है. अब हाल में वो लड़की के साथ हुए झगड़े के कारण चर्चे में हैं.क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर कथित हमले के आरोप में जिस सपना गिल (Sapna Gill) को गिरफ्तार किया गया है, वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.

सपना के इंस्टाग्राम पर 2,19,000 फॉलोअर्स हैं. सपना ने रवि किशन और दिनेश लाल यादव जैसे सितारों के साथ भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. सपना मूलरूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. वर्तमान में मुंबई में रहती हैं. वह एंटरटेनमेंट और डांस वीडियो से लेकर फैशन फोटो तक का कंटेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती हैं.

बेस्ट डेब्यू फिमेल एक्टर का अवार्ड मिल चुका : Sapna Gill

सपना गिल और उनके दोस्तों ने पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी मांगी. सपना गिल ने काशी अमरनाथ, निरहुआ चलल लंदन और 2021 में रिलीज हुई मेरा वतन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें सबरंग 2018 में काशी अमरनाथ फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू फिमेल एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. बुधवार रात सांताक्रूज में एक पांच सितारा होटल के बाहर क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में सपना गिल को मुंबई पुलिस ने गुरुवार 16 फरवरी को गिरफ्तार किया.

पृथ्वी शॉ ने सेल्फी के लिए इंकार कर दिया

पुलिस के अनुसार, पृथ्वी शॉ ने सेल्फी के लिए इंकार कर दिया. इसके बाद एक सुरक्षा गार्ड ने सपना गिल और उसके दोस्त को परिसर से बाहर जाने के लिए कहा. इसके बाद जब शॉ डिनर के बाद अपने दोस्तों के साथ होटल परिसर से बाहर निकल रहे थे तभी दोनों ने कुछ अन्य लोगों के साथ बेसबॉल के बल्ले से उनकी कार पर कथित हमला कर दिया. घटना की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है.

दोनों तस्वीरों के लिए परेशान करते रहे 

पुलिस के मुताबिक, जब वे डिनर कर रहे थे, तब एक महिला सहित दो लोग उनके पास सेल्फी के लिए आए. क्रिकेटर ने शुरू में उनके साथ सेल्फी ली, लेकिन दोनों उन्हें और तस्वीरों के लिए परेशान करते रहे. पुलिस ने बताया कि जब पृथ्वी शॉ ने और तस्वीरों के लिए पोज देने से इनकार कर दिया तो कथित तौर पर दोनों भारतीय क्रिकेटर के साथ दुर्व्यवहार करने लगे. आशीष यादव ने पुलिस को दिए बयान में कहा, “डिनर करके लौटने के बाद, जब मैं पृथ्वी और बृजेश के साथ बाहर आया, तो हमने देखा कि दो लोगों में से एक हाथ में बेसबॉल का बैट लिए खड़ा था. जब हम अपनी कार में बैठ गए तो वह आया और कार के सामने के शीशे पर बैट से हमला किया.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed