पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में होती है सेक्स करने की इच्छा, पहल करते ही खो देतीं हैं कंट्रोल, स्टडी का दावा

0
Sex Fantasy
Spread the love

Sex Fantasy : क्‍या आप जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीज है, जो सेक्‍स के दौरान पुरुष महिलाओं से सबसे ज्‍यादा चाहते हैं? यह है सेक्‍स में महिलाओं द्वारा सेक्‍स की पहल करना. पुरुष वास्तव में चाहते हैं कि उनका पार्टनर सेक्स (Sex) के लिए पहला कदम उठाए और आगे बढ़कर वो सब करे जो सेक्‍स की शुरूआत करने के लिए पुरुष करते हैं. माना जाता है कि हमेशा से पुरुष ही सेक्‍स के लिए पहला कदम उठाते हैं. वे अपनी पार्टनर को सेक्सुअल (Sexual) तरीके से टच करते हैं, उन्‍हें सहलाते और किस करते हैं और फिर यह कुछ ही देर में सेक्‍स में बदल जाता है.

Sex Fantasy को लेकर उत्सुक महिलाएं

लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. वो समय चला गया है जब महिलाएं शर्माती थीं और अपने पार्टनर को सेक्‍स के लिए आगे बढ़ने का इंतजार करती थी. अब महिलाएं भी अपनी सेक्‍सुअल इच्‍छाओं को खुलकर इजहार करती हैं और फ्रंट पर आकर सेक्‍स की पहल भी करती हैं. यह खुलासा एक रिसर्च में हुआ है. इस रिसर्च में एक हैरान कर देने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि जब महिलाएं सेक्‍स की शुरुआत करती हैं तो कपल्‍स और भी ज्‍यादा सेक्‍स करते हैं.

नए तरह के Sex से बढ़ता आत्मविश्वास

सेक्‍स में जब महिलाएं अपनी पसंद का कोई एक्‍ट करती हैं तो यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है, साथ ही यह पुरुषों को भी पसंद आता है. सेक्‍स के दौरान ज्‍यादातर पुरुष लेटे रहना पसंद करते हैं और वे चाहते हैं कि उनकी फीमेल पार्टनर वो सबकुछ करे जो वो चाहते हैं. पुरुष चाहते हैं कि उनकी पार्टनर सेक्‍स के दौरान टॉप पर रहे और उन पर हावी हो. इस दौरान पुरुष अपनी पार्टनर द्वारा खुद की तारीफ भी सुनना पसंद करते हैं.

Surprise Sex है पहली पसंद

रिसर्च के अनुसार अगर महिलाएं किसी पुरुष के प्रति आकर्षित होती हैं तो वे पहले करने से पीछे नहीं हटती हैं. इस रिसर्च में एक दिलचस्प खुलासा यह भी हुआ कि ज्‍यादातर महिलाएं सरप्राइज सेक्‍स के प्रति अधिक इच्छुक होती हैं. इस तरह के सेक्‍स में महिलाएं उत्‍तेजित होने के साथ संतुष्‍ट भी होती हैं. जबकि, रिश्तों में अचानक झगड़े या कम्युनिकेशन गैप होने पर महिलाएं सेक्स करना पसंद नहीं करती हैं. कैजुअल रिलेशनशिप में रहने वाली महिलाओं को सेक्स शुरू करने की ज्यादा आजादी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed