शिवसेना के खिलाफ मैदान में उतरे उद्धव ठाकरे, शुरू किया शिव गर्जना अभियान, जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने की कोशिश
चुनाव आयोग द्वारा शिव सेना के ठाकरे समूह से शिवसेना और धनुष बाण का नाम हटाने के फैसले के बाद पार्टी ने अपने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक पहुंचने के लिए अब शिव गर्जना अभियान (Shiv Garjana Abhiyan) शुरू किया है. इस अभियान के तहत 25 फरवरी से 3 मार्च तक ठाकरे समूह के नेता, पदाधिकारी, युवा नेता और महिला अघाड़ी राज्य भर में शिव गर्जना अभियान चलाएंगे. इसके लिए पार्टी नेताओं के छोटे-छोटे गुट बनाए जाएंगे. इसके माध्यम से पार्टी को राज्य में अगली दिशा दी जाएगी.
कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात : Shiv Garjana Abhiyan
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, विदर्भ और मुंबई के सभी 35 जिलों में उद्धव गुट के नेता, उप नेता, युवा नेता, महिला अघाड़ी और प्रवक्ता राज्य की राजनीति में उद्धव ठाकरे की भूमिका जमीनी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएंगे. पार्टी के नेता संजय राउत, अरविंद सावंत, सुभाष देसाई, राजन विखे, चंद्रकांत खैरे, अंबादास दानवे, अनिल देसाई, वरुण सरदेसाई, किशोरी पेडनेकर समेत अन्य भी शिव गर्जन के माध्यम से मैदान में उतरेंगे. सभी को पार्टी के इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. उन्हें उद्धव ठाकरे के बाद में आश्वस्त करेंगे.
विधायक नहीं हो पाएंगे शामिल
राज्य विधानसभा में बजट सत्र शुरू हो रहा है. इस कारण ठाकरे गुट के विधायक इस अभियान में शामिल नहीं हो पाएंगे. इन विधायकों के लिए भी ठाकरे गुट ने कार्यक्रम तय कर दिया है. ये विधायक विधानसभा में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. दोनों काम एक साथ किए जाएंगे. इस अभियान के समाप्त होने के बाद पांच मार्च से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे कोंकण से अपना शिव संवाद अभियान शुरू करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन मामला
नाम और चुनाव चिह्न वाले चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ ठाकरे समूह सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है. इस दौरान यह गुट अपना राजनीतिक कार्यक्र में चला रहा है. पार्टी नेताओं का कहना है कि शिव गर्जना अभियान के तहत ठाकरे गुट पूरी अक्रामकता के साथ अपनी रणनीति बनाएगा और राज्य भर में काम करेगा. ठकारे गुट का यह शिव गर्जना अभियान क्या है, इसके माध्यम से क्या कार्यक्रम चलेगा अब इस पर भी चर्चा चल रही है.