Shivpal Yadav : शिवपाल यादव के निजी सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार, जानें शिवपाल यादव ने क्या कहा
Shivpal Yadav : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व में सपा के कर्ताधर्ता रहे शिवपाल सिंह यादव के निजी सचिव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में पहुंचे. सूत्रों के अनुसार निजी सचिव अंकुश की गाड़ी में पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया है. इसके बाद सपा नेता ने पहली प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि पुलिस ने यह सब षड्यंत्र किया है, उनके (सचिव)पास किसी भी प्रकार का कोई असला बरामद नहीं हुआ है. ना ही इस प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. थाने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे. समर्थकों ने गौतम पल्ली थाने पर नारेबाजी भी की. शिवपाल सिंह यादव के साथ-साथ उनके परिवार के अन्य लोग भी उनके साथ थाने पहुंचे थे. यहां मीडिया को बयान देने के बाद शिवपाल सिंह यादव अपने आवास के लिए रवाना हो गए.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा, “उनके पास असलहा और कोई-कोई चीज थी. असलहा वगैर था जो निकाला है और उसकी गाड़ी के पिछली वाली सीट पर रख दिया. ये सब बातें हुई हैं. ये सुबह खुलासा होगा और सब बातों का भी जल्द खुलासा होगा. फंसाएंगे, वसुली करेंगे और ये तो पूरे प्रदेश में ही हो रहा है. राज्य में बहुत निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है. सुबह और बातें होंगी. अभी उन्हें छोड़ दिया गया है, सब लोगों से कल बात होगी.”
निजी सचिव की हुई गिरफ्तारी, तो थाने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल यादव के निजी सचिव के गाड़ी से यूपी पुलिस ने असलहा बरामद किया था. इसके बाद निजी सचिव को पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्हें लखनऊ के गौतमपल्ली थाना पुलिस ने हिरासत में लिया था. निजी सचिव के हिरासत में लिए जाने के बाद शिवपाल सिंह यादव गौतमपल्ली थाना पहुंच गए, हालांकि बाद में पुलिस ने उनके निजी सचिव को छोड़ दिया था.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव के थाने पर आने की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. सपा कार्यकर्ताओं ने वहां नारेबाजी भी की, हालांकि बाद में शिवपाल यादव ने उन्हें शांत कराया. शिवपाल यादव के साथ उनके बेटे आदित्य यादव भी थाना पहुंचे थे. निजी सचिव को छोड़े जाने के बाद शिवपाल यादव थाना से निकले और मीडिया के साथ बातचीत की. उसके बाद अपने आवास के लिए रवाना हो गए.