Sudhangshu Das Minister : त्रिपुरा सरकार में कैबिनेट मंत्री और फतिक्रोय से विधायक सुधांगशु दास के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Sudhangshu Das Minister : फतिक्रोय विधानसभा से विधायक सुधांगशु दास त्रिपुरा की वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. उन्होंने वर्ष 2023 के सामान्य विधानसभा चुनाव में फतिक्रोय विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. विधायक सुधांगशु दास जनता के लिए लगातार काम करते हैं और वह इसीलिए एक बड़े अंतराल से जीते थे. विधायक सुधांगशु दास कड़ी मेहनत और ईमानदारी को सफलता की कुंजी मानते हैं. वर्तमान में वह मत्स्य पालन मंत्री के कार्यभार को संभाल रहे हैं.
वर्तमान की त्रिपुरा सरकार में कैबिनेट मंत्री और फतिक्रोय विधानसभा से विधायक सुधांगशु दास के वर्तमान उम्र लगभग 35 वर्ष है और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. विधायक सुधांगशु दास ने अपना चुनाव भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर लड़ा था और वह भारतीय जनता पार्टी के नेता है. विधायक सुधांगशु दास फतिक्रोय विधानसभा से दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
बेदाग राजनीतिक सफ़र : Sudhangshu Das Minister
विधायक सुधांगशु दास ने महज 30 वर्ष की उम्र में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और इसके बाद वह सरकार में मंत्री भी बने. वर्तमान में वह मत्स्य पालन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे राज्य में लंबे समय से सामाजिक कार्य कर रहे हैं. विधायक सुधांगशु दास को त्रिपुरा में एक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता और नेता माना जाता है.
वर्ष 2023 में जीत दर्ज करने के बाद से लेकर अब तक विधायक सुधांगशु दास लगातार अपने क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं. सरकार के सहयोग से वह अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को मजबूती दे रहे हैं. स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करना तथा उनके भविष्य को सुलभ बनाना ही विधायक सुधांगशु दास का लक्ष्य है. विधायक सुधांगशु दास को जीत दर्ज किए और मंत्री बने अभी कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन जनता के द्वारा उनको काफी पसंद किया जा रहा है.
स्नातक तक कर चुके पढ़ाई : Sudhangshu Das Minister
शिक्षा के क्षेत्र में विधायक सुधांगशु दास के पास स्नातक की डिग्री है. उन्होंने वर्ष 2011 में त्रिपुरा यूनिवर्सिटी पहला शहर से बीए की डिग्री प्राप्त की थी. विधायक सुधांगशु दास त्रिपुरा के एक स्वच्छ और बेदाग छवि वाले नेता है. युवाओं में विधायक सुधांगशु दास का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. भारतीय जनता पार्टी को 2023 में पुनः वापसी कराने में विधायक सुधांगशु दास का काफी योगदान रहा है. अपनी बेदाग और स्पष्ट छवि के कारण ही विधायक सुधांगशु दास पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगा है. वह फतिक्रोय विधानसभा से लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं सुधांगशु दास
त्रिपुरा की फतिक्रोय विधानसभा से विधायक सुधांगशु दास के पास लगभग 77.6 लाख की कुल संपत्ति मौजूद है और उन पर लगभग 12.6 का कर्ज भी बकाया है. यह जानकारी वर्ष 2023 के सामान्य विधानसभा चुनाव में उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के आधार पर है. विधायक सुधांगशु दास के पास लगभग 65.1 की चल संपत्ति मौजूद है. इसके अलावा उनके पास 12 लाख की अचल संपत्ति भी मौजूद है. विधायक सुधांगशु दास के पास कुल संपत्ति में कृषि भूमि आवासीय भवन व्यवसायिक इमारतें हैं. आभूषण मोटर वाहन तथा अन्य चीजें शामिल हैं.