Sukhvindar Sukkhu : जानिए कौन हैं सुखविंदर सुख्खू जिनके सर सज गया हिमाचल का ताज, कैसे जीती CM पद की रेस

0
Sukhvindar Sukkhu

CM Himachal Pradesh : Sukhvindar Sukkhu

Spread the love

सुखविंदर सिंह सुख्खू चार बार के विधायक हैं, हिमाचल प्रदेश में चुनाव में कॉंग्रेस के प्रभारी रहे प्रियंका गांधी के साथ मिलकर इस चुनाव में सुखविंदर ने पासा ही पलट दिया. सीएम पद की रेस में कई नाम थे, जिनमे दो नाम मुख्य हैं. पहला पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और दूसरे सुखविंदर (Sukhvindar Sukkhu) थे. प्रतिभा सिंह वर्तमान में सांसद हैं और कॉंग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं. सुखविंदर सिंह के मुख्य मंत्री बनने के कई कारण हैं, आपको बताते हैं….

सुखविंदर सिंह का संक्षिप्त जीवन परिचय : Sukhvindar Sukkhu

सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म हमीरपुर जिले की नादौन तहसील के सेरा गांव में 26 मार्च 1964 को हुआ. पिता रसील सिंह हिमाचल परिवहन निगम में बस चालक थे. माता संसार देई गृहिणी हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्कूलिंग से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई शिमला से ही की.सुखविंदर ने एलएलबी की डिग्री हासिल की है.

चार भाई-बहनों में सुखविंदर सिंह सुक्खू दूसरे नंबर पर हैं.बड़े भाई राजीव सेना से रिटायर हैं.दो छोटी बहनों की शादी हो चुकी है। 11 जून 1998 को सुखविंदर सिंह सुक्खू की शादी कमलेश ठाकुर से हुई। इनकी दो बेटियां हैं जो दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही है.

कुछ ऐसे हुई सुखविंदर के राजनीतिक जीवन की शुरुआत

सुक्खू ने एनएसयूआई से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की संजौली कॉलेज में पहले कक्षा के क्लास रिप्रेजेंटेटिव और स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के महासचिव चुने गए. उसके बाद राजकीय महाविद्यालय संजौली में स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए. 1988 से 1995 तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे. 1995 में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बने.

1998 से 2008 तक युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे. नगर निगम शिमला के दो बार पार्षद बने. 2003, 2007, 2017 और अब 2022 में नादौन विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक चुने गए. 2008 में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बने.आठ जनवरी 2013 से 10 जनवरी 2019 तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे.अप्रैल 2022 में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष एवं टिकट वितरण कमेटी के सदस्य बने. और अब हिमाचल के मुख्यमंत्री बने.

सीएम पद की रेस जीतने के हैं कई कारण : Sukhvindar Sukkhu

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए हर राज्य की तरह उठा पटक थी. लेकिन कुछ कारणों के चलते सुखविंदर का नाम फाइनल हुआ. पहला कारण है कि सुखविंदर के नाम को फाइनल कर कॉंग्रेस परिवारवाद के धब्बे को हटाना चाहती है. इसके अलावा अगर प्रतिभा सिंह को मुख्यमंत्री बनाते तो उप-चुनाव होते क्योंकि प्रतिभा सिंह अभी सांसद हैं. काँग्रेस उपचुनाव से बचना चाहती है, क्योंकि प्रतिभा सिंह जिस जगह से सांसद हैं, वहाँ भाजपा का दबदबा है. इसके अलावा प्रियंका गांधी के करीबी होने के कारण भी सुखविंदर सिंह सुख्खू के नाम पर मोहर लगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed