मणिपुर सरकार में मंत्री सुसींद्रो मैतेई का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, कहा दौरे के बाद बढ़ गई हिंसा
Susindro Meitei On Rahul Gandhi : बीजेपी मंत्री एल सुसींद्रो मैतेई (Leishangthem Susindro Meitei) ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. मंत्री सुसींद्रो मैतेई ने राहुल पर यहां तक कह दिया कि उनके मणिपुर दौरे के बाद राज्य में हिंसा बढ़ गई है. हिंसाग्रस्त इलाकों और पीड़ितों से मिलने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार (29 जून) को मणिपुर पहुंचे थे.मंत्री एल सुसींद्रो मैतेई ने कहा, पिछले दिनों राज्य में जो हिंसा हुई है वो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की ओर से प्रायोजित थी.
इस्तीफे के खिलाफ हो गई जनता : Susindro Meitei On Rahul Gandhi
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की बात पर एल सुसींद्रो मैतेई का कहना है कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों और विधायकों से चर्चा के बाद इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था और सीएम ने इस्तीफे का पत्र भी तैयार कर लिया था. मणिपुर के लोगों का मानना है कि सरकार हालात सुधारने के लिए लगातार काम कर रही है.
सुसींद्रो मैतेई ने आगे कहा, ‘एन बीरेन सिंह राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने ही जा रहे थे, लेकिन हजारों महिलाओं ने सीएम से घर नहीं छोड़ने को कहा, उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग नहीं चाहते कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें.’
राहुल गांधी फैला रहे झूठ
राहत शिविर को लेकर राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए सुसींद्रो ने कहा कि राहत शिविर में दवाओं और भोजन की कोई समस्या नहीं है. राहुल गांधी झूठे आरोप लगा रहे हैं.
राहुल गांधी गुरुवार (29 जून) को दो दिन के मणिपुर दौरे पर इंफाल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया और राहत शिविरों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की. साथ ही राहुल ने सरकार से राहत शिविरों में मूलभूत सुविधाओं में सुधार करने अनुरोध भी किया था. बीजेपी मंत्री एल सुसींद्रो मैतेई राहुल गांधी के इस दो दिन के दौरे के बाद हमलावर नजर आए.