T20 World Cup Women : आयरलैंड की हार पर रोया पाकिस्तान, जानिए क्या है इसकी वजह

0
T20 World Cup Women
Spread the love

T20 World Cup Women  : क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान से बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें शायद ही कोई हों. दोनों टीमें आपस में द्विपक्षीय सीरीज तो खेलती नहीं हैं लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में आमने-सामने होती हैं. इस समय साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप-2023 में भी ये दोनों टीमें भिड़ी थीं. भारत और पाकिस्तान ने अपना पहला ही मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेला था जिसमें भारत ने जीत हासिल कर पड़ोसी मुल्क को जख्म दिया था. सोमवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एक और झटका दे दिया है. या यूं कहें कि उसका एक सपना तोड़ दिया है.

T20 World Cup Women
भारतीय टीम सोमवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतरी थी. इस मैच में भारत की सेमीफाइनल की किस्मत दांव पर लगी थी. भारत ने ये मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रनों से जीता और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे. आयरलैंड की टीम 8.2 ओवरों में दो विकेट खोकर 54 रन ही बना सकी थी तभी बारिश आ गई और यहां आयरलैंड नियम के हिसाब से भारत से पांच रन पीछे थी. बारिश के कारण फिर मैच नहीं हो सका और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया.

आखिर क्यों?? पाकिस्तान हुआ मायूस : T20 World Cup Women 

इस मैच पर पाकिस्तान टकटकी लगाए बैठा था क्योंकि भारत और आयरलैंड के मैच पर उसका सपना निर्भर था जो भारत की जीत के साथ ही टूट गया. ग्रुप-2 से भारत से पहले इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी. पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को वेस्टइंडीज से था जिसमें उसे हार मिली. अब अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना था तो जरूरी था कि आयरलैंड अपने आखिरी मैच में भारत को हरा दे. और फिर पाकिस्तान के लिए मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मैच अहम हो जाता और अगर इसमें वो जीत जाती तो सेमीफाइनल की दावेदार होती. मामला नेट रन रेट पर फंसता जो पाकिस्तान का भारत के मुकाबले बेहतर था.

पाकिस्तान की शुरुआत ही रही खराब

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही थी.उसने भारत के खिलाफ पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. ये लक्ष्य मुश्किल था लेकिन भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से था जो उसने 70 रनों के विशाल अंतर से जीता था. फिर पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज से भिड़ी थी और इस मैच में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी.वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से जीत हासिल की थी. यहीं से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का गणित बिगड़ गया था और आखिरकार वह बाहर हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed