Tana Hali Tara MLA Doimukh : आइए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की दोईमुख विधानसभा से विधायक ताना हाली तारा के राजनीतिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

0
Tana Hali Tara MLA Doimukh
Spread the love

Tana Hali Tara MLA Doimukh : विधायक ताना हाली तारा अरुणाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दोईमुख विधानसभा से जीत हासिल की थी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नबाम को 2385 वोटों के अंतर से हराया था. विधायक ताना हाली तारा के वर्तमान उम्र लगभग 57 वर्ष है. विधायक ताना हाली तारा जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं और वह शिक्षा के क्षेत्र में औसत रूप से शिक्षित भी हैं.

ऐसा रहा राजनीतिक सफर : Tana Hali Tara MLA Doimukh

विधायक ताना हाली तारा ने अरुणाचल प्रदेश की दोईमुख विधानसभा से वर्ष 2019 में जीत दर्ज करने के बाद अरुणाचल प्रदेश की सरकार में सक्रिय भूमिका निभाई. वे सरकार में मंत्री तगे ताकि के सलाहकार हैं. तगे वर्तमान में पशुपालन, पशु चिकित्सा और डेयरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. विधायक ताना हाली तारा ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक कार्य किया है, उन्हें जनता के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है.

लगभग 84 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक

अरुणाचल प्रदेश के दोईमुख विधानसभा से विधायक ताना हाली तारा के पास लगभग 84.2 करोड़ रुपए की संपत्ति मौजूद है. विधायक ताना हाली तारा पर वर्तमान में किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. यह जानकारी उनके द्वारा वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के आधार पर है. विधायक ताना हाली तारा के पास आभूषण मोटर वाहन और वित्तीय संस्थानों में जमा धन को मिलाकर कुल 1.7 करोड़ रुपए की चल संपत्ति मौजूद है. इसके अलावा विधायक ताना हाली तारा के पास लगभग 82.5 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है. जिसमें व्यावसायिक इमारतें तथा आवासीय भवन, कृषि भूमि तथा गैर कृषि भूमि शामिल है.

इतना पढ़े-लिखे हैं ताना हाली तारा

अरुणाचल प्रदेश दोईमुख विधानसभा से विधायक ताना हाली तारा दसवीं तक पढ़े हैं. उन्होंने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल दोईमुख से अरुणाचल प्रदेश से 1983 में दसवीं की परीक्षा पास की थी. उन्होंने अपनी पढ़ाई AISSC बोर्ड से की है. दोईमुख विधानसभा के विधायक ताना हाली तारा पर कोई भी आपराधिक मामला अब तक दर्ज नहीं है और ना ही कभी उन पर कोई आरोप लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed