Tarin Dakpe MLA Raga : आइए जानते हैं रागा विधानसभा से विधायक तारिन डकपे के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें
Tarin Dakpe MLA Raga : तारिन डकपे अरुणाचल प्रदेश की रागा विधानसभा से विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वह पूर्व में एक सरकारी कर्मचारी रह चुके हैं और उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में कदम रखा. उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. उन पर अपराधिक मामला भी दर्ज हैं विधायक तारिन डकपे की उम्र लगभग 67 वर्ष है उनकी पत्नी एक व्यवसायी महिला है.
शिक्षा व राजनीतिक सफर
विधायक तारिन डकपे ने शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने वर्ष 1977 में जवाहरलाल नेहरू कॉलेज पासीघाट और गौहाटी विश्वविद्यालय से एक कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. शिक्षित होने के साथ-साथ विधायक राजनीतिक अनुभव भी रखते हैं. वह वर्तमान में एनपीपी यानी नेशनल पीपुल्स पार्टी के राजनेता है.
संपत्ति का ब्यौरा : Tarin Dakpe MLA Raga
रागा विधानसभा से विधायक तारिन डकपे के पास लगभग 14.1 करोड़ रुपए की संपत्ति मौजूद है. वर्ष 2019 में उनके द्वारा दिए गए हलफनामे के आधार पर उन पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज बकाया नहीं है. विधायक तारिन डकपे के पास बैंक मैं जमा धन, आभूषण और मोटर वाहन को मिलाकर लगभग 1.6 करोड़ रुपए की चल संपत्ति मौजूद है और इसके साथ ही विधायक के पास लगभग 12.8 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति मौजूद है.
अपराध का इतिहास
अरुणाचल प्रदेश की रागा विधानसभा के विधायक तारिन डकपे पर 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि अभी तक कोई भी ऐसा आपराधिक मामला नहीं है, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया हो. एक मामला उन पर हत्या के प्रयास का धारा 307 में अन्य धाराओं के साथ दर्ज है. उन पर एक आरोप अपराधिक साजिश का भी लगा है जिसमें में वह धारा 120B के अंतर्गत आरोपी हैं.