Techi Kaso MLA : बीते चुनाव में अरुणाचल प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहे थे ये नेता, जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें

0
Techi Kaso MLA
Spread the love

Techi Kaso MLA : तेची कासो एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और वह ईटानगर निर्वाचन क्षेत्र से अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं. 2019 के चुनाव में उन्होंने एक बार फिर से किपा बाबू के खिलाफ जीत हासिल की है. विधायक तेची कासो को जनता के प्रति समर्पित नेताओं में गिना जाता है. वह अरुणाचल प्रदेश के अनुभवी जननेताओं में गिने जाते हैं. जनता के साथ मुसीबत के समय में वह सबसे आगे वाली पंक्ति में खड़े होते हैं. विधायक तेची कासो की इसी सहजता और जनता के सुख-दुख में साथ देने का जो स्वभाव है, इसके कारण ही उन्होंने वर्ष 2019 के सामान्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की.

कब हुए बीजेपी में शामिल : Techi Kaso MLA

जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने 15 उम्मीदवार उतारे थे. 15 सीटों में से जेडीयू को 7 सीटों पर जीत हासिल हुए और जेडीयू भाजपा के बाद प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बीजेपी ने 41 सीटें प्राप्त की थी. चुनाव के कुछ दिनों बाद ही 2020 में जेडीयू के 6 विधायक ने अपना पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद तेची कासो अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के इकलौते विधायक बचे थे और वह विधायक दल के नेता थे. लेकिन बीते साल 2022 में तेची कासो ने जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

पार्टी और क्षेत्र की जनता के लिए करेंगे काम बोले विधायक

विधायक तेची कासो बूथ स्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्षों से मिले और उसके बाद तेची कासो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मै कुछ महीने पहले पार्टी में फिर से शामिल हुआ और आज शामिल होने के बाद मुझे निर्वाचन क्षेत्र ईटानगर के बीएलसी से मिलने का अवसर मिला जिन्होंने मुझे उनकी शिकायत और चिंताओं से अवगत कराया. 14 साल से मैं अपने लोगों की पूरी सेवा कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे राजधानी का विधायक बनाया और भविष्य में भी समाज और पार्टी के लिए काम करता रहूंगा.

क्षेत्र में किया अभूतपूर्व विकास कार्य : Techi Kaso MLA

विधायक तेची कासो क्षेत्र की जनता से समय-समय पर संवाद करते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में आने के बाद पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान की है. अरुणाचल प्रदेश की राजनीति में बेदाग छवि वाले नेताओं में विधायक तेची कासो को गिना जाता है. राजनीति में आने से पूर्व वह समाज सेवा के क्षेत्र में काफी लंबे समय से सक्रिय थे. विधायक तेची कासो के कार्यकाल में अरुणाचल प्रदेश की ईटानगर विधानसभा में अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ है. उनके कार्यकाल से जनता काफी खुश है, आंतरिक सर्वे के आधार पर टीम ने पाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वह पुनः जीत दर्ज कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed