Thokchom Radheshyam Singh MLA Heirok : मणिपुर का एक ऐसा नेता जिसके काम की तारीफ देश के तमाम बडे नेता करते हैं, उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें

0
Thokchom Radheshyam Singh MLA Heirok
Spread the love

Thokchom Radheshyam Singh MLA Heirok : मणिपुर की हेइरोक विधानसभा से विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह मणिपुर के श्रेष्ठ राजनीतिज्ञों में से एक है. सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और मणिपुर सरकार में पूर्व मंत्री रहे थोकचाॅम राधेश्याम सिंह का राजनीतिक और सामाजिक जीवन बेहद स्वस्थ और बेदाग है. विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह की वर्तमान उम्र लगभग 57 वर्ष है. उन्होंने वर्ष 2022 के सामान्य विधानसभा चुनाव में मणिपुर की हेइरोक विधानसभा सीट से जीत हासिल की. विधायक और पूर्व मंत्री थोकचाॅम राधेश्याम सिंह ने मणिपुर की जनता के लिए कई विशेष कार्य किए हैं.

उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को हल करना अपनी प्राथमिकता समझा है. विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह जनता के प्रति जवाबदेही को ही अपनी पहली जिम्मेदारी मानते हैं. विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी से संबंधित है. विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह अपनी कर्तव्यनिष्ठता और कर्मठता के कारण अपने क्षेत्र के साथ ही पूरे मणिपुर की जनता के दिलों पर राज करते हैं.

बेदाग राजनीतिक और सामाजिक छवि

उन्होंने वर्ष 2017 के सामान्य विधानसभा चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और मणिपुर के शिक्षा मंत्री रहे मोइराथंगेम ओकेन्ड्रो को हराया था. सामान्य विधानसभा चुनाव में जब थोकचाॅम राधेश्याम सिंह विधायक बने, तो उन्हें मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की सरकार में शिक्षा तथा श्रम और रोजगार मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. शिक्षा मंत्री रहते हुए विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह ने मणिपुर में कई सुधार किए उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दों को हल करने के लिए विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री रहते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाए.

पद से परे हैं विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह

विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह ने सफलतापूर्वक मंत्री पद का कार्यकाल पूरा किया और इसके बाद वर्ष 2022 के सामान विधानसभा चुनाव में वह पुनः हेइरोक विधानसभा से चुनकर आए. इसके बाद उनको मणिपुर के मुख्यमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया. वर्ष 2023 में उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे ने यह बात स्पष्ट कर दी कि वह केवल जनता के विषय में सोचते हैं, उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है. उन्होंने अपने त्यागपत्र में स्पष्ट कहा कि मुझे इस सलाहकार के रूप में कोई जिम्मेदारी नहीं मिली थी, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया और अब मैं क्षेत्र की जनता पर अधिक ध्यान दे पाऊंगा.


बेहतर पुलिस सेवा के लिए कई अवॉर्ड : Thokchom Radheshyam Singh MLA Heirok

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री और सेवानिवृत्त आईपीएस विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र हैं. राजनीति में आने से पूर्व में एक आईपीएस अधिकारी थे और उन्होंने अपनी सेवा के कार्यकाल को बेहद ही कर्तव्य परायणता से पूरा किया. थोकचाॅम राधेश्याम सिंह पर पुलिस सेवा के दौरान कभी भी कोई आरोप नहीं लगा है. उनकी नौकरी का पूरा कार्यकाल बेदाग और स्पष्ट है. सिर्फ इतना ही नहीं बेदाग छवि के साथ-साथ थोकचाॅम राधेश्याम सिंह ने पुलिस सेवा में कई पदक प्राप्त किए हैं. थोकचाॅम राधेश्याम सिंह को उनकी बेहतरीन पुलिस सेवा के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके हैं.

महत्वपूर्ण रहीं कोविड के खिलाफ नीतियां

आईपीएस अधिकारी रहते हुए अपने कर्तव्य को निभाने के साथ-साथ थोकचाॅम राधेश्याम सिंह ने राजनीति में भी बेदाग रहते हुए युवाओं तथा क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. जब कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश तबाह हो गया था, तब भी विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह की कार्यकुशलता देखने को मिली थी. उन्होंने मणिपुर में इस भयंकर महामारी की रोकथाम के लिए कई विशेष कार्य किए. जब यह कोरोना की महामारी आई तो विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह अरुणाचल प्रदेश की सरकार में मंत्री थे. उन्होंने कोरोनाकाल में बच्चों के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जिसकी प्रशंसा न सिर्फ मणिपुर की जनता ने की बल्कि पूरे देश ने इसे सराहा था.

जमीनी स्तर पर पार्टी को कर रहे मज़बूत :Thokchom Radheshyam Singh MLA Heirok

पूर्व मंत्री और विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह जनता के लिए वास्तव में सोचते हैं, इसमें कोई संशय नहीं है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह को किसी सड़क के बारे में कोई पत्र अज्ञात भी प्राप्त होता है, तो वह तुरंत ही उसका संज्ञान लेते हैं. विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह को पद की भी कोई खास लालसा नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री के सलाहकार पद से इस्तीफा देते हुए कहा भी था कि वह अब अपने क्षेत्र में सड़कों तथा अन्य विकास कार्यों पर अपना ध्यान लगाएंगे. क्षेत्र और राज्य की जनता के लिए अभूतपूर्व कार्य करने के साथ-साथ विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह अपने राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी को भी जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार

मणिपुर की सरकार में मंत्री रहे विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह को उनके सहज व्यक्तित्व और विकास कार्यों के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही लोग उन्हें उनकी बेदाग पुलिस सेवा के लिए भी जानते हैं. मणिपुर के लिए मुख्यमंत्री की रेस में इनका नाम चर्चा की वजह बना रहता है,लोगों का माने तो वो इन्हें मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं और देश के तमाम बड़े नेताओं में अच्छी पकड़ भी ये दर्शाती है कि वह मणिपुर को अच्छे से संभाल सकते हैं. विधायक थोकचाॅम राधेश्याम सिंह जनता के विकास और उनके सामान्य जीवन को सुलभ बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed