RamPrasad Paul:जिस त्रिपुरा में लोग भाजपा को देखना नही चाहते थे वहां इस मंत्री की मेहनत ने सरकार बनवा दिया

0
Spread the love

नई दिल्ली:आजादी के बाद कई दशकों तक त्रिपुरा की राजनीति में लेफ्ट सरकार का राज रहा है फिर कांग्रेस ने भी कई साल राज किया और त्रिपुरा में अन्य दलों का पैर जमाना मुश्किल सा हो गया था.
फिर करीब 30 साल पहले 1 लड़के ने वहाँ भाजपा का झंडा उठाया जिसे वहाँ की सरकारों ने पूरी तरह से परेशान किया और उसके जैसे कई अन्य लोगों को मार दिया गया जिसने भाजपा का नाम लिया क्योंकि भाजपा को लेफ्ट सरकारें देखना पसंद नहीं करती थी जिसकी सबसे बड़ी वजह थी भाजपा का RSS से लगाव होना.
लोगों के अनुसार उस अकेले लड़के ने स्कूटर से भाजपा का झंडा बांधकर फहराना शुरू किया और धीरे-धीरे लोगों को भाजपा की अच्छाइयों पर रूबरू करवाता गया जिसके बाद लोगों का कुछ-कुछ रुझान भाजपा की तरफ देखने को मिला फिर और भी कई बड़े नेता शामिल होते गए जिसके बाद 2018 में भाजपा की सरकार बनी लेकिन वो लड़का और कोई नहीं बल्कि राज्य के सूर्यमनी नगर से विधायक व वर्तमान के जेल मंत्री रामप्रसाद पॉल हैं जिन्होंने त्रिपुरा में संगठन को मजबूत किया,लोगों में अपना भरोसा जताया और आज भी करीब लाखों लोगों में उनकी ऐसी पकड़ देखी जाती है कि वो किसी को भी कहीं से हरवा और जितवा सकते हैं ये उनकी पकड़ युवाओं में बैठी है.
रामप्रसाद पॉल भाजपा के सबसे दिग्गज नेताओं में माने जाते हैं शायद यही वजह है कि दिल्ली के नेताओं से आएदिन उनकी तारीफ सुनाई देती है.

त्रिपुरा में आज भी इनके समर्थक के रूप में राज्य कई विधायक व मंत्री देखे जाते हैं जो पक्ष और विपक्ष दोनों में मौजूद है,संगठन मजबूत करने के लिए ये आज भी लगे हुए रहते हैं चाहे वो काम संगठन मंत्री का ही क्यों न हो,इनका मानना है कि हम भाजपा परिवार को मजबूत कर रहे हैं इसमें हमें कोई भी जिम्मेदारी मिले या न मिले क्योंकि हमने विपक्ष से बहुत मुसीबतों का सामना किया है यहां तक आने में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed