North-East Election Exit Poll : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में थम गया चुनावी शोर, देखिए क्या पूर्वोत्तर में फेल हो गया मोदी मैजिक क्या कहते हैं एग्जिट पोल

0
Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Poll
Spread the love

Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Poll : पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. इससे पहले इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि तीनों राज्यों ने मौजूदा सरकार को सत्ता में वापस लाने के लिए सत्ता विरोधी लहर के खिलाफ वोट डाले हैं.इसमें त्रिपुरा और नगालैंड को बहुमत मिला है, जबकि मेघालय में चुनाव के बाद गठबंधन होने की संभावना है. इस एग्जिट पोल ने तीनों राज्यों में से हर राज्य में 6,000 से ज्यादा लोगों का सर्वे किया.

त्रिपुरा : Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Poll

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के साथ बीजेपी त्रिपुरा में वापसी कर सकती है. बीजेपी के 36 से 45 सीटें जीतने की संभावना है, जबकि टिपरा मोथरा 9 से 16 सीटें जीतने के लिए तैयार दिख रही है और वाम-कांग्रेस गठबंधन के 6 से 11 सीटें जीतने की संभावना है. वोट शेयर की बात करें तो त्रिपुरा में बीजेपी 45 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर सकती है. इसके बाद वाम-कांग्रेस गठबंधन और टिपरा मोथा 32 प्रतिशत और 20 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर सकते हैं.

नगालैंड

एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन नगालैंड में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार हैं और विधानसभा चुनाव में 38 से 48 सीटें जीत सकते हैं. कांग्रेस एक से दो सीटें जीत सकती है, जबकि एनपीएफ तीन से आठ सीटों पर जीत का दावा कर सकती है. एनसीपी, एलजेपी, आरपीआई (ए) और एनपीपी जैसी अन्य पार्टियों को पांच से 15 सीटें मिलने की संभावना है.

मेघालय : Tripura-Nagaland-Meghalaya Exit Pol

नेशनल पीपुल्स पार्टी को मेघालय में सबसे ज्यादा सीटें जीतने का अनुमान है. पार्टी 60 में से 18-24 सीटें जीत सकती है. बीजेपी को यहां महज चार से आठ सीटें, कांग्रेस को छह से 12 सीटें, तृणमूल कांग्रेस को पांच से नौ सीटें जबकि अन्य को 17-29 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर आंकड़ें सही साबित होते हैं तो यहां एनपीपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए भाजपा की ओर रुख करेगी.

तीनों राज्यों में थमा चुनाव का शोर

मेघालय और नगालैंड में सोमवार (27 फरवरी) को वोटिंग खत्म होने के साथ ही तीनों राज्यों में चुनाव का शोर थम गया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था. तीनों ही राज्यों में एक चरण में मतदान हुआ है. त्रिपुरा में एक फेज के विधानसभा चुनाव में लगभग 88 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed