Tripura News : बजट सत्र के पहले दिन त्रिपुरा विधानसभा में हंगामा, निलंबित हुए 5 विधायक
Tripura News : त्रिपुरा विधानसभा में जोरदार हंगामा सामने आया है. दरअसल, टीपरा मोथा पार्टी के 3 और अन्य पार्टियों के 2 विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद स्पीकर के फैसले पर विरोध जताते हुए विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. सदन से सीपीआई (एम) विधायक कांग्रेस विधायक और टिपरा मोथा के तीन विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित किया गया है.
आपको बता दें कि आज से त्रिपुरा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और आज बजट सत्र की शुरुआत में ही विपक्ष ने मामले को तकरार में बदल दिया. त्रिपुरा विधानसभा के अंदर की इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विपक्ष ने इस फैसले के खिलाफ विरोध किया तो पूरे सभा में हंगामा मच गया. विरोध कर रहे विधायकों ने सत्ता पक्ष के विधायकों से हाथापाई भी किया.
कुल पांच विधायकों को किया निलंबित : Tripura News
त्रिपुरा सदन के अध्यक्ष विश्वबंध सेन ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए पांच विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया था. इसमें अध्यक्ष ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया.
#WATCH | Agartala | A ruckus broke out between the MLAs of BJP & Tipra MOTHA party during the Assembly session today.
Opposition party leader, Animesh Debbarma raised a question on the porn movie-watching issue by the BJP MLA, Jadav Lak Nath of Tripura Bagbassa Assembly. The… pic.twitter.com/RaXR61xkgr
— ANI (@ANI) July 7, 2023
पॉर्न देखने के मुद्दे पर उठाए सवाल
विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल उठाया. सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी.