Tripura TMC President : त्रिपुरा में टीएमसी प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, ममता बनर्जी को लगा झटका
Tripura TMC President : त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीजूष कांती बिस्वास (Pijush Kanti Biswas) ने मंगलवार (25 जुलाई) को अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन बहुत खराब प्रदर्शन रहा था.
अभिषेक बनर्जी को सौंपा इस्तीफा : Tripura TMC President
पीजूष कांती बिस्वास ने टीएमसी चीफ ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा है. उन्होंने इसमें लिखा कि मैं टीएमसी के त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा देता हूं. साथ ही तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं. मैं आपका और अभिषेक बनर्जी का आभारी हूं. जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दी थी.
कौन थे टीएमसी के वर्तमान अध्यक्ष?
पीयूष कांति बिस्वास टीएमसी में आने से पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. पीयूष कांति बिस्वास की राजनीतिक छवि मजबूत है और वह त्रिपुरा के राजनीतिक दिग्गजों में गिने जाते हैं. पीयूष कांति बिस्वास भारत के सहायक सॉलिसिटर जनरल और त्रिपुरा उच्च न्यायालय बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हालांकि उनके नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा के चुनाव में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था.
त्रिपुरा चुनाव में रहा खराब प्रदर्शन
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए इसी साल फरवरी के महीने में चुनाव हुए थे. जिसमें पार्टी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि टीएमसी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. टीएमसी को इस चुनाव में केवल 0.88 प्रतिशत वोट ही मिल पाया था. इस चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल करते हुए 32 सीटें जीती थीं.