Tsering Lhamu MLA Lumla : आइए जानते हैं लुमला विधानसभा सीट से विधायक त्सेरिंग ल्हामू से जुड़ी कुछ ख़ास बातें हैं और उनका राजनीतिक सफ़र

0
Tsering Lhamu MLA Lumla
Spread the love

त्सेरिंग ल्हामू के पति अरुणाचल प्रदेश के एक राजनीतिज्ञ थे. वे लुमला सीट से 2 बार विधायक रहे थे. त्सेरिंग ल्हामू के पति वर्ष 2019 में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के लुमला सीट से विधायक चुने गए थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से त्सेरिंग ल्हामू के पति जंबे ताशी की मृत्यु हो गई. जिसके पश्चात फरवरी 2023 में हुए उपचुनाव में त्सेरिंग ल्हामू (Tsering Lhamu MLA Lumla) ने राजनीति में कदम रखा और विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. लुमला सीट से त्सेरिंग ल्हामू निर्विरोध विधायक निर्वाचित हुईं. उनके खिलाफ कोई भी नामांकन नहीं भरा गया. त्सेरिंग ल्हामू पेशे से एक व्यवसायी हैं और वह बागवानी विशेषज्ञ हैं. त्सेरिंग ल्हामू के उम्र लगभग 53 वर्ष है.

कैसा रहा त्सेरिंग ल्हामू का पहला चुनाव

अरुणाचल प्रदेश में लुमला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुआ था. भाजपा नेता जंबे ताशी की मौत के चलते यह सीट खाली हुई थी. यहां बीजेपी ने उनकी पत्नी त्सेरिंग ल्हामू को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया था. हालांकि त्सेरिंग ल्हामू के खिलाफ किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके चलते लुमला विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता त्सेरिंग ल्हामू ने जीत दर्ज की और अपने पति की मृत्यु के बाद में पहली बार विधायक बनीं. अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट पर 33 केंद्रों पर कुल 9169 मतदाताओं ने अपना वोट उपयोग जिनमें कुल 4712 महिलाएं थी.

जनता के प्रति समर्पित नेत्री : Tsering Lhamu MLA Lumla

त्सेरिंग ल्हामू के पति और भाजपा नेता जंबे ताशी ने जनता के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और नालियों को सुदृढ़ बनाया है. भाजपा नेता ने अपने कार्यकाल में जनता के प्रति अपना व्यवहार सहज रखा और सदैव जनता की बात सुनी, तथा समय-समय पर जनता के मुद्दों को मंच से तथा सदन में उठाते रहे. बीजेपी विधायक त्सेरिंग ल्हामू भी अपने पति की राह पर चल पड़ी हैं और उनका व्यवहार भी जनता के प्रति काफ़ी उदार है. वे जनता के मुद्दों को ध्यान से सुनती है तथा उनका निस्तारण करने का प्रयास करती हैं. जनता के प्रति उनके इसी रवैये के चलते आने वाले विधानसभा चुनाव में त्सेरिंग ल्हामू फिर से विधायक बन सकतीं हैं. यहां की जनता का मानना है कि उनके पति के जैसे ही त्सेरिंग ल्हामू भी एक बेहतर जनप्रतिनिधि हैं.

शिक्षा में स्नातक की डिग्री

अरुणाचल प्रदेश की लुमला विधानसभा सीट से विधायक त्सेरिंग ल्हामू शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक हैं. उन्होंने अरुणाचल विश्वविद्यालय से इतिहास में MA की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने अपनी स्नातक की शिक्षा वर्ष 1998 में पूर्ण की थी. शिक्षा के क्षेत्र में उनके पति ने भी स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी और उनका राजनीतिक अनुभव भी बेहतर था. अपनी शिक्षा और राजनीतिक अनुभव के दम पर ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में परचम लहराया था.

सम्पत्ति और आपराधिक मामले : Tsering Lhamu MLA Lumla

लुमला विधानसभा से विधायक त्सेरिंग ल्हामू के पास लगभग 63 करोड़ की संपत्ति है और उन पर लगभग 35 लाख का कर्ज भी बकाया है. विधायक त्सेरिंग ल्हामू के पास लगभग 15 करोड़ की चल संपत्ति है, इसके साथ ही उनके पास लगभग 48 करोड़ की अचल संपत्ति मौजूद है. उन पर अभी तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है और ना ही उनके पति पर कोई आपराधिक मामला दर्ज था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed