Twitter के बाद Coca-Cola की बारी! आखिर Elon Musk चाहते क्या हैं?
Twitter के बाद Coca-Cola की बारी! आखिर Elon Musk चाहते क्या हैं?
#ElonMusk #Twitter #cocacola
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क (Elon Musk) को शुरू से ही महत्वकांक्षी और जुनूनी व्यक्ति माना जा रहा था. उन्होंने अपने कामों से इसे साबित भी कर दिखाया है. जब पूरी दुनिया ट्विटर सौदे को लेकर अटकलबाजियां ही कर रही थी, उससे पहले ही एलन मस्क ट्विटर की 10 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद चुके थे. वो ट्विटर पर ही ट्विटर (Twitter) के शेयर खरीदने का ऑफर दे रहे थे और जब तक ट्विटर संभल पाता-उससे पहले ही शानदार शतरंजी चाल पर उन्होंने ट्विटर को चेक-मेट कर दिया. अब वो ट्विटर के मालिक हैं. लेकिन लगता है अब उनकी नजर दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्ट-कोल्ड ड्रिंक कंपनी कोला कोला पर पड़ गई है. उन्होंने ट्विटर पर ही मजाकिया लहजे में कोका-कोला (Coca-Cola) को खरीदने की बात कह दी है, जिससे कोका-कोला के न सिर्फ शेयरों के दाम बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि अब इस बात के भी कयास लगने शुरू हो गए हैं कि कहीं वाकई में एलन मस्क ने कोका कोला को खरीद लिया तो?
एलन मस्क भले ही मजाक में कोका-कोला को खरीद कर उसमें कोकेन बेचने के बात कह रहे हों, लेकिन हकीकत में ये मुमकिन नहीं लगता. अभी ट्विटर की कीमत चुकाने के अलावा उन्हें बहुत बड़ी रकम की जरूरत होगी कोका-कोला को खरीदने के लिए, जो कि फिलहाल उनके पास नहीं है. हालांकि वो कुछ खास कोशिशें करें तो वो ऐसा कर भी लेंगे. लेकिन क्या वो अपने मजाक को हकीकत बनाएंगे, ये देखने वाली बात होगी.
कौन हैं एलन मस्क?
एलन मस्क (Elon Musk) अमेरिकी नागरिक हैं. हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीकी मूल का माना जाता है. वो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टेस्ला के मालिक हैं. उनकी योजनाएं मंगल पर इंसानी बस्तियां बसाने की है. वो वैक्यूम ट्रेन बना रहे हैं. वो ड्राइवर लेस कार बना रहे हैं. वो बैटरी चालित दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां बना रहे हैं. अब वो दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीद कर चुके हैं. उनके एक ट्वीट पर हल्ला मच जाता है.
क्या है असली डर?
आपने मोनोपॉली (Monopoly in Market) का नाम सुना है? जब किसी एक ही कंपनी का, एक ही व्यक्ति का किसी व्यापार पर पूर्ण अधिकार हो जाए. कुछ कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं एलन मस्क (Elon Musk). सेटेलाइट इंटरनेट सेवा के मामले में उनका सिक्का चलता है. बैटरी चालित कारों के मामले में वो अपना सिक्का जमा चुके हैं. वो ट्विटर को खरीद चुके हैं. वो कोका-कोला में कोकेन बेचने की बात कर रहे हैं. भले ही ये खबर हल्के-फुल्के सवालों के साथ शुरु हुई हो, लेकिन सवाल गंभीर है. अगर किसी व्यक्ति ने दुनिया के बड़े-बड़े आउटलेस्ट पर कब्जा कर लिया, तो फिर क्या होगा? क्योंकि इंसानी दिमाग कब फिर जाए, ये कोई नहीं कह सकता. इसका उदाहरण सिर्फ एक बात से दिया जा सकता है कि जब अमेरिका, नाटो, यूरोपीय शक्तियां भी यूक्रेन के बचाव में नहीं आई, तो अकेले मस्क ने अपने सारे उपग्रह यूक्रेन के ऊपर तैनात कर दिये और यूक्रेनियों को मुफ्त में हाई-स्पीड इंटरनेट दिया. वो अपने बिजनेस में सरकारों का दखल नहीं चाहते, मानों वो खुद सरकार हों. ऐसे में अगर उनके मन में तबाही के ख्याल आ गए तो? असीमित ताकत असीमित तबाही मचा सकती है, हमें ये बात हमेशा याद रखना चाहिए…
Twitter के बाद Coca-Cola की बारी! आखिर Elon Musk चाहते क्या हैं….