Under-19 World Cup : भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास, पहली बार अपने नाम किया विश्व कप

0
Under-19 World Cup
Spread the love

Under-19 World Cup : रविवार को महिलाओं के अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में मुकाबले में भारतीय टीम शैफाली वर्मा के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय अंडर 19 महिला टीम पहले अंडर 19 विश्व कप की विजेता टीम बनी.इस जीत के साथ भारतीय अंडर 19 ने साल 2017 के विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी इंग्लैंड की टीम से ले लिया. यह महिला क्रिकेट में भारतीय महिला का पहला कोई आईसीसी खिताब जीता है.

आधी पारी में ही दर्ज की जीत : Under-19 World Cup

इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14 ओवरों में ही मैच जीत लिया. टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी ने नाबाद 24 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके लगाए. कप्तान शेफाली ने 15 रनों का योगदान दिया. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. त्रिशा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके शामिल रहे. इस तरह टीम इंडिया ने फाइनल मैच में इंग्लैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया है.

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहीं श्वेता

अंडर19 वीमेन्स टी20 विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय खिलाड़ी श्वेता टॉप पर रहीं. उन्होंने 6 मैचों में 292 रन बनाए. इस दौरान श्वेता ने 3 अर्धशतक जड़े. उन्होंने एक पारी में 90 से ज्यादा रन बनाए. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मैगी क्लार्क टॉप पर रहीं. उन्होंने 5 मैचों में 12 विकेट झटके. भारत के लिए पार्श्वी ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए.

पहली बार जीता आईसीसी का टूर्नामेंट : Under-19 World Cup

भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीत लिया है. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड ने सात विकेट से हराया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed